ब्यावर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत शनिवार शाम को ब्यावर जिले के बाबरा कस्बे मे पहुंचे। जहां उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर गहलोत ने 7 दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ में भाग लेकर रामकथा का श्रवण किया और बाद में ग्रामीणों से मिले। इस मौके पर ग्रामीणों ने भी गहलोत का भावभीना स्वागत किया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने मौके पर उपस्थित पत्रकारो से मुखातिब होते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को खैरात बांटते हुए 19 जिले बनाए। अशोक गहलोत ने राजनीतिक फायदे के लिए बगैर कोई व्यवस्था के जिलों की घोषणा कर दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि आज एक जिले की घोषणा के बाद लगभग 350 करोड रूपए खर्च आता हैं। सरकार के पास ना तो पैसा था और ना ही किसी भी तरह का इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया हुआ था। उन्होंने कहा कि जो वाकई ही जिले लायक है उन्हें जिला रखा जाएगा। शेष का परिसीमन होकर एक रिव्यू कमेटी गठित कर उसकी राय ली जाएगी। गहलोत ने बताया सरकार को यह निर्णय भी मजबूरी मे लेना पडा।
पीएम मोदी चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानून राष्ट्र को करेंगे समर्पित
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope