मसूदा में शिवमय वातावरण : भगवान भोलेनाथ के जयकारों और डीजे की धुन से गूंजा कस्बा
ब्यावर। सावन के पवित्र माह में भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए क्षेत्र के कावड़िया विशेष यात्रा पर निकल पड़े हैं। इस अवसर पर, कावड़िये पुष्कर से पवित्र जल लेकर उसे कावड़ में भरकर मसूदा की ओर बढ़ रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आज ग्राम शिवपुरी से आए कावड़ियों का जत्था मसूदा से गुजरा। उनके साथ भगवान भोलेनाथ के जयकारों के साथ-साथ डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए कस्बे का वातावरण शिवमय हो गया। कावड़ियों ने अपनी यात्रा के दौरान भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया और हर जगह भक्तिमय उत्साह का माहौल बना दिया।
शिवपुरी के कावड़िया इस पवित्र जल को लेकर मसूदा स्थित शिव मंदिर में पहुंचेंगे, जहाँ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान शिव का अभिषेक किया जाएगा। यह धार्मिक यात्रा न केवल भक्तों के लिए आस्था का प्रतीक है, बल्कि क्षेत्र के सांस्कृतिक जीवन का भी महत्वपूर्ण हिस्सा है।
पीएम मोदी चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानून राष्ट्र को करेंगे समर्पित
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope