ब्यावर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि लम्बे समय से मांग और जनता के राज्य सरकार के प्रति अटूट विश्वास से ब्यावर को जिला बनाया गया है। देश में पहली बार राजस्थान में एक साथ नए जिलों के सृजन का ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। इससे आमजन की मुख्यालय से दूरियां कम हो गई है। उन्होंने कहा कि अब हम मिलकर आगे बढ़ेंगे और राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाएंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गहलोत शुक्रवार को नवसृजित जिले ब्यावर के राजकीय सनातन धर्म महाविद्यालय परिसर में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का अवलोकन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन ओलम्पिक खेलों से प्रतिभाओं को स्वर्णिम अवसर मिल रहे हैं। इससे भविष्य में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे खिलाड़ी मेडल जीतते नजर आएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नए जिलों के सृजन से राजस्व, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल और विद्युत जैसी बुनियादी सेवाएं प्राप्त करना अधिक आसान हुआ है। जिलों के सृजन के निर्णय से हमारा प्रदेश वर्ष 2030 तक देश के अग्रणी राज्यों में शुमार होगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 में प्रतापगढ़ जिला घोषणा के डेढ़ साल बाद अस्तित्व में आया था, जबकि हमारे कुशल प्रबंधन से सभी नए जिलों में सिर्फ 4 माह में ही प्रशासनिक कार्य शुरू हो गए हैं और आमजन को राहत मिलने लगी है।
पीएम मोदी चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानून राष्ट्र को करेंगे समर्पित
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope