बाड़मेर। संत शिरोमणि खेतेश्वर महाराज के 105वें जन्मकल्याणक वर्ष के मौके पर शनिवार को राजपुरोहित समाज की ओर से बाड़मेर शहर में वाहन रैली निकाली गई। बड़ी संख्या में समाजबंधु रैली में शामिल हुए। इस दौरान संत खेतेश्वर महाराज के जयकारे गूंज उठे।
वाहन रैली राजपुरोहित छात्रावास से शुरू हुई रैली को यूआईटी चेयरपर्सन डॉ. प्रियंका चौधरी और बाड़मेर पुलिस वृताधिकारी ओमप्रकाश उज्ज्वल ने मंगल ध्वजा दिखाकर रवाना किया। रैली के रवाना होने के बाद बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया। रैली राय कॉलोनी, पांचबत्ती सर्किल, स्टेशन रोड, अहिंसा सर्किल, अंबेडकर सर्किल, महाबार सर्किल, शहीद सर्किल, ओवर ब्रिज से कलेक्ट्रेट होते हुए वापस राजपुरोहित छात्रावास पहुंची। यहां संत खेतेश्वर महाराज की आरती की गई।
वाहर रैली का तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर लोगों ने पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया। इस मौके पर जोगराजसिंह राजपुरोहित, हेमसिंह महाबार, मोहनसिंह राजपुरोहित, रामसिंह बोथिया, एडवोकेट गोपाल सिंह राजपुरोहित, खींवराज सिंह राजपुरोहित सहित अनेक गणमान्य समाजबंधु शामिल थे।
हफ्ते में दूसरी बार स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों की पढ़ाई पर पड़ेगा असर : केजरीवाल
दिल्ली में गिरा पारा, बढ़ी ठंड, कोहरे और शीतलहर को लेकर अलर्ट
तमिलनाडु के निजी अस्पताल में आग लगने से 7 की मौत
Daily Horoscope