बाड़मेर । पचपदरा थाना पुलिस ने वाहन चोरी की घटना का खुलासा कर गिरोह के 4 जनों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी आले दर्जे के वाहन चोर है। जिन्होंने पूछताछ में कई वाहन चोरी करना स्वीकार किया है। शीघ्र ही ओर भी वारदाते खुलने की सम्भावना है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यवाहक एसपी नरपत सिह ने बताया कि 03 अक्टूबर की देर रात को कालेवा निवासी दौला राम जाट की बोलेरो कैम्पर चोरी हो जाने की रिपोर्ट पर एएसपी नितेश आर्य व बालोतरा सीओ धनफुल मीणा के निर्देेशन व थानाधिकारी प्रदीप डांगा के नेतृत्व में थाना पचपदरा से विशेष टीम का गठन किया गया।
विशेष टीम ने प्रकरण में गहन अनुसंधान करते हुए मुखबीर सूचना एवं संदिग्धों पर निगरानी रखते हुए सन्दिग्ध जेठा राम पुत्र पुरखा राम जाट निवासी पाटियाल, मगन लाल उर्फ मगराज उर्फ मगाराम पुत्र चेतन राम जाट निवासी कालेवा, केशाराम उर्फ किशन पुत्र गेनाराम जाट निवासी परेउ थाना गिड़ा व भोमाराम उर्फ कंवरा राम पुत्र अचला राम जाट निवासी रूपजी राजाबेरी को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो उन्होने इस घटना सहित अन्य घटनाएं करना स्वीकार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर बोलेरो बरामद कर ली गई है।
मुंबई और कोंकण में भारी बारिश के बाद कई इलाकों आई बाढ़
पीएम मोदी ने तेजस्वी को फोन किया, लालू यादव का हाल-चाल जाना
बाप-बेटी की जोड़ी ने रचा इतिहास, समान फॉर्मेशन में उड़ाए हॉक-132 विमान
Daily Horoscope