बाड़मेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जोधपुर-ग्रामीण इकाई ने मंगलवार को जसोल में कार्यवाही करते हुए ग्राम विकास अधिकारी सुशील कुमार जाट और सहायक सचिव उदाराम प्रजापत को परिवादी से 8 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी जोधपुर को परिवादी द्वारा दी शिकायत में आरोप लगाया गया था कि उसकी माताजी द्वारा खरीदशुदा भूखण्ड का पट्टा जारी करने की एवज में सुशील कुमार जाट एवं उदाराम प्रजापत 8 हजार रूपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहे हैं।
इस पर महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के सुपरवीजन में एसीबी जोधपुर-ग्रामीण इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर अनु चौधरी पुलिस निरीक्षक ने टीम के साथ जसोल ट्रेप कार्यवाही कर सुशील कुमार जाट पुत्र श्री मखनलाल निवासी ग्राम इन्द्रानगर, पुलिस थाना कोतवाली जिला झुंझुनूं और उदाराम प्रजापत पुत्र कमाराम प्रजापत निवासी वार्ड नं0 15, नयापुरा, जसोल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
खालिस्तानी समूहों के खिलाफ NIA का एक्शन : पंजाब में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, 6 राज्यों में छापेमारी जारी
पीएम बोले : गुजरात को बदनाम करने की साजिश रची गई , मैंने उस संकट से गुजरात को बाहर निकाला
खड़गे ने पीएम मोदी के मणिपुर न जाने पर उठाए सवाल, कहा - महिलाओं, बच्चों के खिलाफ हिंसा को बनाया गया हथियार
Daily Horoscope