बाड़मेर। पचपदरा थाना पुलिस ने रविवार को नाकाबंदी ने क्रेटा कार से 200 किलो मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद कर कार सवार दो तस्करों राम नारायण विश्नोई पुत्र कन्हैयालाल और श्यामलाल विश्नोई पुत्र करनाराम निवासी डोली खुर्द थाना कल्याणपुर को गिरफ्तार किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितिश आर्य व सीओ मदन लाल मीणा के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को थाना अधिकारी पचपदरा ओमप्रकाश गोदारा मय टीम द्वारा नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
नाकाबंदी के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर संदिग्ध क्रेटा कार को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें 2 क्विंटल डोडा पोस्त पाया गया। अवैध मादक पदार्थ से भरी कार को जप्त कर पुलिस ने तस्कर राम नारायण विश्नोई और श्यामलाल विश्नोई को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। रामनारायण एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में पूर्व से वांछित चल रहा है।
इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव से हुआ ओडिशा ट्रेन हादसा: रेल मंत्री
ओडिशा ट्रेन हादसा: प्रधानमंत्री मोदी ने शोक संदेशों के लिए वैश्विक नेताओं का आभार जताया
कर्नाटक: गारंटी का वादा पूरा करने के बाद 2024 चुनावों की तैयारी में जुटी कांग्रेस
Daily Horoscope