• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सामाजिक उत्थान के लिए बीस सूत्री कार्यक्रम अति महत्वपूर्ण है - डॉ. चंद्रभान

Twenty point program is very important for social upliftment - Dr. Chandrabhan - Barmer News in Hindi

जयपुर। बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने मंगलवार को बाड़मेर में कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओ की प्रगति पर भी चर्चा की।
इस अवसर पर डॉ. चंद्रभान ने कहा कि सामाजिक उत्थान के लिए बीस सूत्री कार्यक्रम अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि गरीबी हटाने, वंचित तबके के लोगों का आर्थिक शोषण रोकने एवं सामाजिक उत्थान के लिए बीस सूत्री कार्यक्रम अति महत्वपूर्ण है।
बैठक में डॉ. चन्द्रभान ने कहा कि बीसूका से देश में गरीबी कम हुई है वही पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, आवास व विद्युत सहित मूलभूत सुविधाओं का लाभ आमजन को मिल पाया है जिससे पंचवर्षीय योजना के तहत देश प्रगति की राह पर आगे बढ़ा है।उन्होंने कहा कि वर्तमान में बीस सूत्री कार्यक्रम को मजबूत करके ही समाज के वंचित व नीचले तबके के लोगों के जीवन स्तर को सुधारा जा सकता है। उन्होंने बीस सूत्री कार्यक्रम की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए लक्ष्यानुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा की बीस सूत्री कार्यक्रम की शुरुआत ही देश में गरीबी मिटाने के लिए की गई थी और वर्तमान में भी इस कार्यक्रम की प्रासंगिकता बनी हुई है। उन्होंने कार्यक्रम के विभिन्न घटकों को वंचित एवं पिछड़े तबकों के हित के लिए लाभकारी बताते हुए निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर डॉ. चंद्रभान ने राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओ की बाड़मेर जिले में क्रियान्वित की विस्तार से समीक्षा की और योजनावार जरूरतमंदों को पहुंचे लाभ की जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से कहा कि महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल, सीएचसी-पीएचसी व इंदिरा रसोई केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करें ताकि योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग से आमजन को व्यापक लाभ मिल सकें।
बाड़मेर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जिले में बीस सूत्री कार्यक्रम और फ्लैगशिप योजनाओ के प्रगति से अवगत कराया।
बैठक में विधायक अमीन खान, बाड़मेर जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, बीसूका उपाध्यक्ष फतेह खान, प्रधान जेठी देवी, मुकनसिंह राजपुरोहित और समिति सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Twenty point program is very important for social upliftment - Dr. Chandrabhan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dr chandrabhan, amin khan, mahendra chaudhary, fateh khan, pradhan jethi devi and mukan singh rajpurohit, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, barmer news, barmer news in hindi, real time barmer city news, real time news, barmer news khas khabar, barmer news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved