-आरोपी प्रेमी गिरफ्तार, निशांदेही पर टांके में रेक्सीन के बोरे में लिपटे मृतक के अवशेष बरामद
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बाड़मेर। बाड़मेर जिला पुलिस ने एक साल पहले थाना सदर क्षेत्र के सादुलाणियों का तला सनावड़ा से गुमशुदा युवक खरता राम के प्रकरण का खुलासा कर आरोपी मृतक की पत्नी के प्रेमी दिनेश पुरी पुत्र जगराम (19) निवासी गांव कगाउ थाना सदर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कगाउ गांव के पास एक गहरे टांके से मृतक के शव के अवशेष बरामद कर लिये है।
एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि पिछले साल 5 मई को सादुलाणियों का तला निवासी देवाराम जाट ने थाना सदर में अपने बेटे खरताराम के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसके बाद 12 मई को पुत्रवधू व अन्य पर अपहरण का शक जाहिर किया। इस पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। घटना का खुलासा नहीं होने पर 10 हजार के इनाम की घोषणा की गई।
एक साल से अनसुलझे गुमशुदा खरता राम प्रकरण के खुलासे के लिए सीओ रमेश शर्मा, एसएचओ सदर सत्य प्रकाश बिश्नोई, एसएचओ ग्रामीण दिनेश लखावत व एसएचओ कोतवाली लेखराज सियाग की इंटेरोगेशन टीम व डीसीआरबी के कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह की तकनीकी टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण, विभिन्न रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व टोल प्लाजा के डाटा का बारीकी से विश्लेषण किया गया। पिछले 5 सालों में खरताराम ने राजस्थान व गुजरात के जिन-जिन स्थानों पर मजदूरी की उन सभी जगह पूछताछ की गई। सन्दिग्ध व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ कर उनकी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी गई।
इसी दौरान तकनीकी टीम को घटना के संबंध में साक्ष्य मिलने पर सन्दिग्ध दिनेश पुरी को डिटेन कर इंटेरोगेशन टीम द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने मृतक की पत्नी के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार कर लिया।
आरोपी की निशादेही पर पुलिस ने गांव कगाउ स्थित आम चौराहे के पास जोगमाया के मंदिर के सामने गहरे सूखे टांके से रैग्जीन के बोरे में लिपटी लाश व स्पोर्ट्स शूज बरामद कर लिये। मृतक के पहने हुए कपड़े तथा गले में डाले गए लोक देवता के फूल के आधार पर परिजनों ने लाश की पहचान खरता राम के रूप में की।
पढ़ाई के दौरान स्कूल में चढ़ा प्रेम परवान पर
आरोपी दिनेश पुरी व मृतक खरताराम की पत्नी दोनों ही कगाऊ गांव स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ते थे। इसी दौरान उनके बीच प्रेम प्रसंग परवान चढ़ने लगा। कुछ समय बाद नाबालिग किशोरी की शादी खरताराम के साथ हो गई। प्रारंभ से ही वह खरताराम को पसंद नहीं करती थी। इसलिए दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा होता था। इससे परेशान होकर घर वालों ने बंटवारा कर दिया। उसके बाद खरताराम व उसकी पत्नी अलग-अलग घर में रहने लगे।
रास्ते से हटाने कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या
राह में रोड़ा बन रहे खरता राम को रास्ते से हटाने के लिए दिनेश पुरी व मृतक की पत्नी ने षड्यंत्र रच 4-5 मई 2023 की रात कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। लाश के डीकंपोज होने पर फैलने वाली दुर्गंध को रोकने के लिए बिस्तर में लपेट रैग्जीन के बोर में डालकर रस्सी से मुंह बंद कर सुने इलाके में स्थित गहरे सूखे टांके के अंदर फेंक दिया।
भ्रमित करने मृतक के स्पोर्ट्स शूज़ पहन पद चिन्ह बनाए
परिजनों और पुलिस को भ्रमित करने के लिए आरोपी दिनेश पुरी ने मृतक खरता राम के स्पोर्ट्स शूज पहनकर बाहर जाने के पद चिन्ह बनाए। बाद में उन जूते को भी उसी टांके में डाल दिया। लाश का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा करवाया जाकर परिजनों को सौपा जाएगा। घटना के खुलासे में डीसीआरबी के कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही।
72 साल की उम्र में CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी का निधन, AIIMS में निमोनिया का चल रहा था इलाज
शेयर बाजार ऑल-टाइम हाई पर बंद, सेंसेक्स 1,439 अंक उछला
केंद्र सरकार ने झारखंड हाईकोर्ट में शपथपत्र दायर किया, आदिवासी आबादी 44 से घटकर 28 फीसदी हुई
Daily Horoscope