बाड़मेर। आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते चार आरोपियों को पुलिस ने शहर की पॉश कॉलोनी महावीर नगर के सिटी सेंटर से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। बुधवार को कोर्ट से जमानती मुचलके पर उनकी रिहा कर दिया गया। पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से 25 से अधिक मोबाइल, 60 हजार रुपए की नकदी व अन्य उपकरण जब्त किए गए।
जानकारी के मुताबित बाड़मेर के सिटी सेंटर में देर रात कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सट्टे के बड़े कारोबार का खुलासा किया। गिरफ्त में लिए गए सटोरियों के पास एक दिन में ही दस लाख रुपए के सट्टे का हिसाब-किताब की पर्चियां मिली। पुलिस की इस कार्रवाई से सटोरियों में हडक़म्प मच गया। शहर कोतवाली के उपनिरिक्षक अमर सिंह ने बताया कि सिटी सेंटर की तीसरी मंजिल के कमरा नंबर 303 में रात करीब 11.30 बजे दबिश देकर सट्टे के करोड़ों के कारोबार का खुलासा किया गया।
मुख्य आरोपी महावीर नगर निवासी जेठूसिंह पुत्र सवाईसिंह, लक्ष्मीनगर निवासी कमल किशोर पुत्र नवलकिशोर माहेश्वरी, पुराना जाटावास निवासी राहुल पुत्र नेमीचंद जैन तथा गुलाबे की होटल निवासी मुकेश पुत्र देदाराम को गिरफ्तार किया था। कार्रवाई के दौरान एक एलईडी, सेटअप बॉक्स, 25 मोबाइल, सिमकार्ड, चार्जर, हिसाब-किताब की डायरियां, पर्चिया सहित अन्य सामान बरामद हुआ।
अमेरिका के टेक्सास में स्कूल में फायरिंग, 18 बच्चों और 3 युवकों की मौत, राष्ट्रपति ने जताया दुख
बिहार में जातीय जनगणना को लेकर 1 जून को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक
आईपीएल 2022 - गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा
Daily Horoscope