बाड़मेर। जिले में गर्मी के तेवर कम होते नजर नहीं आ रहे। कुछ दिन पूर्व आई हल्की बरसात के बाद लोगों को उम्मीद थी कि मौसम अब सुहाना रहेगा, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। शहर सहित जिलेभर में सूरज की तेज किरणों से जनजीवन बेहाल हो उठा है। 42 डिग्री के पार पहुंच चुके तापमान के साथ गर्म हवा के थपेड़े लोगों को झुलसाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। धूप व गर्म हवा से जहां लोगों को घर के बाहर चैन नहीं मिल रहा है तो गर्मी व उमस घरों के अंदर भी लोगों को बेचैन कर रही है। आलम यह है कि बाड़मेर शहर के लोगों के लिए घर के बाहर व अंदर कहीं भी बैठ पाना मुश्किल हो रहा है। मजबूरी में जरूरी कार्यों से निकलने वाले लोग चंद कदम चलने के बाद ही बेहाल हो रहे हैं। दोपहर बाद तो सडक़ों पर सन्नाटा पसर दिख रहा है। मौसम के मिजाज पूरी तरह तल्ख हो चुका है। सवेरे 11 बजे के बाद ही सूरज की किरणें आग बरसाना शुरू कर देती हैं।
रविवार को चिलचिलाती धूप गर्मी का आलम यह रहा कि लोगों को घर से अंदर से लेकर बाहर तक कहीं राहत मिलती नहीं दिखी। गर्म हवाओं की मार ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर रखा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
केंद्रीय कैबिनेट ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' से जुड़े विधेयक को दी मंजूरी, शीतकालीन सत्र में हो सकता है पेश
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश : मंदिर-मस्जिद विवादों पर अदालतें कोई आदेश न दें, सर्वे का आदेश भी न करें
संयुक्त राष्ट्र महासभा में गाजा में युद्धविराम के लिए प्रस्ताव पारित, भारत ने किया समर्थन
Daily Horoscope