बाड़मेर। बीते महीनेभर से जिले के विभिन्न इलाकों में चल रहे गायकी के ऑडिशन की प्रक्रिया पूरी होंने के बाद अब प्रतिभागियों के बीच सुरों का महासंग्राम 30 अप्रैल को स्थानीय भगवान महावीर टाउन हॉल में होगा। जानकारी के मुताबिक रेतीले बाड़मेर में सुरों के जरिए अपने आने वाले कल को सुनहरा होते देखने वालों के लिए बीते महीनेभर से गीतों की प्रतियोगिता का नया दौर चला। वॉयस ऑफ बाड़मेर नाम की इस प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागियों ने अपने हुनर को निर्णायकों के सामने रखा। महीनेभरचले ऑडिशन के बाद प्रतिभागियों के बीच फिनाले राउंड होगा। सुरों की बहती सरिता और हुनर के लहराते समंदर के बीच आयोजित हुए वॉइस ऑफ बाड़मेर के ऑडिशन में मुकुन्द संस्थान और रिच हॉबी क्लासेज की ओर से गायकी में रूचि रखने वाले बच्चों एवं युवाओं को मंच प्रदान किया गया। गायकी प्रतियोगिता वॉइस ऑफ बाड़मेर के आयोजन में दो आयु वर्ग 06 से 15 वर्ष और 16 से 30 वर्ष में शनिवार को तकरीबन 50 से ज्यादा बच्चों और युवाओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया और अलग अलग तरानों पर अपने हुनर को निर्णायकों के सामने रखा।
कोर्ट ने दिया ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को सील करने का आदेश, सीआरपीएफ तैनात
देश कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर चिंतित, आंसू गैस के गोले दागना गलत: केजरीवाल
ओवैसी और महबूबा मुफ्ती को फिर से पढ़ना चाहिए इतिहास - केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी
Daily Horoscope