-पोक्सो के मामले में 20 महीनों से पुलिस को थी तलाश
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बाड़मेर। बाड़मेर जिले की सेड़वा थाना पुलिस की टीम ने नाबालिग से गैंगरेप के मामले में 20 महीनों से फरार चल रहे जिले के टॉप 10 वांटेड अपराधियों में शामिल सोहनलाल बिश्नोई पुत्र मूलाराम निवासी गुल्ले की बेरी थाना सेड़वा को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी गिरफ्तारी पर जिला पुलिस द्वारा 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है।
एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि थाना सेड़वा में 8 अक्टूबर 2022 को धारा 376डी, 354डी भा.द.स. व 3/4 ,5(जी) (एल)/6 पोक्सो एक्ट मे दर्ज प्रकरण में आरोपी सोहनलाल बिश्नोई घटना के समय से ही फरार चल रहा था। आईजी रेंज के निर्देश पर लंबे समय से फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसा राम बोस व सीओ कृतिका यादव के सुपरविजन में टीम गठित की गई है।
थाना सेड़वा पर दर्ज इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसएचओ दीप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आसूचना प्राप्त कर तकनीकी डेटाबेस के आधार पर आरोपी सोहनलाल को उसके गांव गुल्ले की बेरी से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल गोपी किशन व कांस्टेबल गंगाराम की विशेष भूमिका रही है।
कुरुक्षेत्र में मोदी बोले : हरियाणा में BJP की जीत की हैट्रिक पक्की,कांग्रेस आरक्षण विरोधी है
हरियाणा में आ रही कांग्रेस की सरकार : पवन खेड़ा
केजरीवाल की रिहाई की खुशी में आतिशबाजी 'आप' कार्यकर्ताओं पर पड़ी भारी, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR
Daily Horoscope