• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एक करोड़ रुपये कीमत की एक किलो स्मैक बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

One kg smack worth one crore rupees recovered, four smugglers arrested - Barmer News in Hindi

बाड़मेर । डीएसटी व चौहटन थाना पुलिस ने शनिवार रात धनाऊ कस्बे के पास दो बाइक पर सवार चार युवकों को 1 करोड़ रुपए कीमत की एक किलो स्मैक (मार्फिन) सप्लाई करने आते समय गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के पास से एक पिस्टल मय एक कारतूस व 2 पल्सर बाइक जब्त की गई है।
दो बाईक पर सप्लाई देने आ रहे थे, उससे पहले पुलिस ने धरा
बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की सफलता के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह एवं सीओ धर्मेंद्र डूकिया के सुपरविजन में शनिवार को थानाधिकारी चौहटन भूटा राम मय जाब्ता एवं डीएसटी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 2 पल्सर बाइक पर स्मैक की सप्लाई देने आ रहे चार युवकों को धोरीमन्ना फाटा धनाऊ पर 1 किलो स्मैक एवं हथियार समेत गिरफ्तार किया गया।
इन्हें किया गिरफ्तार
एसपी भार्गव ने बताया कि सुरेश विश्नोई पुत्र किशनाराम (20) निवासी जूनी नगर थाना आरजीटी, ओम प्रकाश उर्फ बजरंग विश्नोई पुत्र सांवलाराम (20) निवासी लूणवा चारणान थाना गुडामालानी, मूलाराम विश्नोई पुत्र रामलाल (30) निवासी रावली नाडी थाना आरजीटी जिला बाड़मेर एवं सुरेश विश्नोई पुत्र भागीरथ राम निवासी थाना करड़ा जिला जालौर को गिरफ्तार किया गया है।
सरकारी टीचर निलम्बन के बाद मादक पदार्थ तस्करी से जुड़ा
एसपी भार्गव ने बताया कि इनमें ओम प्रकाश उर्फ बजरंग के विरुद्ध पूर्व में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व लूट एवं मूलाराम के विरुद्ध अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के कई मुकदमे दर्ज है। सुरेश बिश्नोई पहले सरकारी अध्यापक था, रीट परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए पकड़े जाने पर शिक्षा विभाग द्वारा निलंबित किया गया। अब मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस गहनता से अनुसंधान कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-One kg smack worth one crore rupees recovered, four smugglers arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: smugglers, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, barmer news, barmer news in hindi, real time barmer city news, real time news, barmer news khas khabar, barmer news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved