बाड़मेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जोधपुर ग्रामीण इकाई ने बुधवार को बाड़मेर में कार्यवाही करते हुए कल्याणपुर तहसील के मंडली भू-अभिलेख निरीक्षक गजाराम को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की जोधपुर ग्रामीण इकाई को परिवादी द्वारा दी गई शिकायत में आरोप लगाया था कि खातेदारी भूमि की तरमीम में संशोधन करने की एवज में गजाराम द्वारा 5 लाख रुपए रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस पर एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस हरेंन्द्र महावर के सुपरवीजन में एसीबी जोधपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद बुधवार को पुलिस निरीक्षक अनु चौधरी औऱ उनकी टीम ने बाड़मेर में ट्रेप कार्यवाही करते हुए गजाराम को गिरफ्तार कर लिया। वह शेरगढ़ तहसील क्षेत्र का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि एसीबी के महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम : बीजेपी की 2 सीटों पर जीत,48 पर आगे जबकि कांग्रेस 33 सीटों पर आगे,विनेश फोगाट जीती
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम - कांग्रेस गठबंधन की 15 ,बीजेपी की 14 सीटों जीत,उमर अब्दुल्ला बनेंगे मुख्यमंत्री !
कांग्रेस का EVM में धांधली का आरोप : पवन खेड़ा बोले -11वें राउंड तक काउंटिंग हो चुकी है, लेकिन छठा राउंड तक ही दिखाया जा रहा
Daily Horoscope