बाड़मेर। जिले भर में अलग अलग पर्यटक स्थलों की जानकारी एप के माध्यम से लोगो तक सहजता से मिल पाएगी। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से कलेक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस में दिए दिशा निर्देशों पर जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने जिले के प्रमुख 15 स्थलों का चयन कर यहां पर आईओटी डिवाइस लगाने की प्रक्रिया के तहत शहर के जसदेसर तालाब, गढ़ मन्दिर और केयर्न उधमिता सेंटर में शुक्रवार को इंटरनेट थिंक्स डिवाइस लगाए गए। जिला प्रौद्योगिकी अधिकारी दिनेश माथुर ने बताया कि देशभर से बाड़मेर आने वाले पर्यटकों को इन डिवाइस के 100 मीटर क्षेत्र में आते ही इस स्थल की पूरी जानकारी उन्हें मोबाइल पर मिल जाएगी साथ ही उस जगह के इतिहास और उससे जुड़ी समस्त जानकारी भी विस्तार से मिल जाएगी। इस डिवाइस के चलते जिले के आसोतरा, वीरातरा, वेर का थान, निम्बड़ी, सिवाना, खेड़, नाकोड़ा समेत 15 पर्यटन और ऐतिहासिक स्थलों का प्रचार प्रसार हो सकेगा।
सीबीआई ने टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल की 16 करोड़ रुपये से अधिक की एफडी जब्त की
क्या मुफ्त शिक्षा, पेयजल, बिजली तक पहुंच को 'रेवड़ियां' कहा जा सकता है? : सुप्रीम कोर्ट
जयपुर में जिंदा जलाई गई महिला शिक्षिका ने अस्पताल में तोड़ा दम
Daily Horoscope