बाड़मेर । जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने राज्य स्तरीय समारोह से पूर्व एक बदमाश को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है जिसके पास से एक अवैध पिस्टल मय मैगजीन एवं एक खाली केस कार्टेज बरामद किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि गणतंत्र दिवस से पूर्व जिले की सुरक्षा व्यवस्था हेतु अवैध हथियारों की धरपकड़ तथा बदमाशों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर नरपत सिंह व सीओ आनंद सिंह के सुपर विजन में सोमवार को थानाधिकारी कोतवाली उगमराज सोनी के नेतृत्व में टीम ने एक बदमाश को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि कोतवाली थाने के उप निरीक्षक निम्ब सिंह भाटी व हेड कांस्टेबल पदमपुरी द्वारा गश्त के दौरान मधुबन कॉलोनी खेतेश्वर नगर बाड़मेर निवासी देवी सिंह उर्फ राजू पुत्र बाबू सिंह को एक पिस्टल मय मैगजीन व खाली केस कार्टिज के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध कोतवाली थाने पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी से अवैध हथियार के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।
सुशील मोदी ने लालू परिवार से पूछे 5 सवाल, 'कहां से आए 141 भूखंड, 30 से ज्यादा फ्लैट'
युवा कांग्रेस ने भारत जोड़ो अभियान का आगाज किया
पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में आठ रुपये और डीजल में छह रुपये प्रति लीटर की कटौती
Daily Horoscope