बाड़मेर। शहर के दो प्रतिष्ठानों पर रविवार को स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की कार्यवाही हुई। कार्यवाही में दूध, क्रीम और घी के सैंपल लिए गए। इस कार्यवाही से एक बारगी किराना व्यापारियों में हड़कंप मच गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नकली घी पर रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने शहर में दो किराना व्यापारियों की फर्म महावीर किराणा स्टोर और पारसमल इन्द्रलाल किराना स्टोर पुराना सब्जी मंडी पर छापामारी की। दो अलग अलग दुकानों पर की छापामारी के दौरान अलग-अलग दूध और क्रीम के सैंपल लिए गए। बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी और बाड़मेर तहसीलदार की अगुवाई वाली टीम में फूड इस्पेक्टर भूराराम चौधरी शामिल रहे।छापामारी की सूचना मिलने के बाद किराना के साथ साथ परचून के साथ-साथ काफी बाजारों में किराना विक्रेता भी दुकानों के शटर डाउन कर दिए।
बाड़मेर तहसीलदार गोपाल सिंह मीणा ने कहा कि सैंपलों को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। उपभोक्ताओं को चाहिए कि अगर उन्हें बाजार से खरीदे गए सामान की गुणवत्ता पर शक हो, तो इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग को करें।
साबरमती TO नैनी जेल : यूपी पुलिस अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज पहुंची, काफीला नैनी जेल से 50 किमी दूर
अदाणी मामले की जांच से डरी सरकार, राहुल के सवालों का जवाब नहीं: खड़गे
राष्ट्रपति मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंची...देखे तस्वीरें
Daily Horoscope