• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बाड़मेर में आरटीआई कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

Four accused arrested for assaulting RTI activist in Barmer - Barmer News in Hindi

बाड़मेर । थाना गिड़ा इलाके में मंगलवार को आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम जाट के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को दस्तयाब किया है, जिनसे घटना में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो भी जब्त की गई है। गिरफ्तार आरोपी भूपेंद्र सिंह पुत्र बांका राम जाट (20) व रमेश कुमार पुत्र वेहना राम जाट (20) जगराम की ढाणी परेऊ, खरथा राम पुत्र उम्मेदा राम जाट (28) कुंभलिया एवं आदेश जाट पुत्र लुम्भा राम (25) पिराणी सांईयो की ढाणी परेऊ के रहने वाले हैं। जिनसे घटना में शामिल अन्य व्यक्तियों के संबंध में गहन अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।
बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि मंगलवार 21 दिसंबर को पुलिस थाना गिड़ा के हल्का क्षेत्र में जसोङो की बैरी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता अमरा राम पुत्र किरता राम जाट (30) का अज्ञात मुलजिमो द्वारा अपहरण कर सुनसान स्थान पर ले जाकर मारपीट करने के सम्बध में थाना गिड़ा पर प्रकरण पंजीबन्द्ध कर अनुसंधान थानाधिकारी द्वारा शुरू किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी भार्गव स्वयं अगले दिन 22 दिसम्बर को घटना स्थल पर पहुंचे। हालात जान कर अज्ञात मुलजिमों की दस्तयाबी हेतु कई पुलिस टीमो का गठन कर टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पीड़ित अमर गोदारा के एमडीएम चिकित्सालय जोधपुर में भर्ती होने पर 22 दिसम्बर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर को भेजकर उनके उचित चिकित्सकीय उपचार हेतु डाक्टरों से सम्पर्क कर समुचित उपचार हेतु व्यवस्था कर व पीड़ित से भी घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई।
प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की तलाश में सम्भावित स्थानो पर दबिशें दी गयी। पुलिस की पांच टीमों व डीएसटी प्रभारी इंस्पेक्टर हरचंद के नेतृत्व में तकनीकी टीम का गठन कर अज्ञात आरोपियों की तलाश सरगर्मी से करवाने के परिणामस्वरूप आज गुरुवार को चार आरोपी नामजद कर दस्तयाब किये गए। जिनसे घटना मे प्रयुक्त स्काॅर्पियो वाहन नम्बर आरजे 19 युसी 1279 को जब्त किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Four accused arrested for assaulting RTI activist in Barmer
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rti activist in barmer, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, barmer news, barmer news in hindi, real time barmer city news, real time news, barmer news khas khabar, barmer news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved