बाड़मेर। जिले की कोतवाली पुलिस ने करीब 1 महीने पहले चौहटन रोड ओवर ब्रिज पर दिनदहाड़े एक युवक पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी जितेंद्र दान उर्फ जीतू बना पुत्र नारायण दान (25) निवासी करनीसर धारवी कला थाना शिव बाड़मेर हाल थाना पोकरण जैसलमेर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना पुलिस ने डीसीआरबी के सहयोग से ₹5000 इनामी उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि 12 अक्टूबर को थाना ग्रामीण बाड़मेर निवासी बालू सिंह राजपुरोहित द्वारा रिपोर्ट दी गई की आज चौहटन रोड ओवर ब्रिज पर अज्ञात लोगों द्वारा उसके बेटे श्रवण कुमार पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर मारपीट की गई। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस व सीओ रमेश कुमार शर्मा के सुपरविजन एवं एसएचओ कोतवाली लेखराज के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
एसपी मीना ने बताया कि वारदात की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात मुलजिमों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। फरार आरोपियों की तलाश के दौरान डीसीआरबी के कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह की सूचना पर इनामी आरोपी जितेंद्र दान उर्फ जीतू बना को पुलिस ने 1400 किलोमीटर दूर कोल्हापुर महाराष्ट्र से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की। आरोपी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे घटना में शामिल अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
भारत का लोकतांत्रिक इतिहास दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत, हम लोकतंत्र के जनक - पीएम मोदी
दक्षिण कोरिया - महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति यून निलंबित, अब आगे क्या होगा?
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope