बाड़मेर। आज 24 अक्टूबर को सतीश पूनियां प्रातः 10 बजे, बाड़मेर राजकीय चिकित्सालय में नवजात कन्याओं के सुकन्या समृद्धि खाते खोलने का शुभारंभ करेंगे ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भाजपा हरियाणा प्रभारी एवं भाजपा राजस्थान पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने दो दिवसीय मारवाड़ दौरे पर पहले दिन 23 अक्टूबर को सुबह से लेकर देर रात तक जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने सतीश पूनियां के भव्य स्वागत अभिनंदन के कार्यक्रम किये और हरियाणा में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने की बधाई दी।
आज 24 अक्टूबर को विश्व के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से सतीश पूनियां प्रातः 10 बजे, बाड़मेर राजकीय चिकित्सालय में नवजात कन्याओं के सुकन्या समृद्धि खाते खोलने का शुभारंभ करेंगे, प्रातः 11 बजे अग्रवाल भवन पहुंचेंगे, दोपहर 12:00 बजे रामसर, दोपहर 12:30 बजे गडरा रोड ( वृक्षारोपण; बीएसएफ के सहयोग से), दोपहर 1:30 बजे श्री भगवान गौशाला, सायं 6:00 बजे तनोट माता जी दर्शन एवं आरती में शामिल होकर माताजी का आशीर्वाद लेंगे।
उल्लेखनीय है कि सतीश पूनियां पिछले कई वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से 24 अक्टूबर को सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने से लेकर तमाम सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होते हैं, पिछले वर्ष भी सतीश पूनियां ने 24 अक्टूबर को बांसवाड़ा जिले के त्रिपुरा सुंदरी माताजी मंदिर से सुकन्या समृद्धि योजना के तहत नौ कन्याओं के खाते खुलवाने का शुभारंभ किया था जो पूरे प्रदेश में एक बड़ा सामाजिक अभियान बना, जिसमें प्रदेशभर के पार्टी कार्यकर्ताओं ने 60 हजार से अधिक कन्याओं के सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाए थे।
सतीश पूनियां ने जैसलमेर में रामदेवरा पहुंचकर बाबा रामदेव जी एवं शिव के काश्मीर में बाबा रामदेव जी की जन्मस्थली के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और प्रदेश एवं देश की खुशहाली एवं उन्नति की कामना की।
सतीश पूनियां ने जोधपुर जिले के प्रवास पर जोधपुर सर्किट हाउस, ओसियां, फलोदी इत्यादि स्थानों पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दी बधाई
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने चिकित्सा सहायता की फाइल पर किया पहला हस्ताक्षर
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope