• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारत-पाक सीमा पर बाड़मेर में डॉ. सतीश पूनियां ने सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खुलवाकर जन्मदिन मनाया

Dr. Satish Poonia celebrated his birthday by opening Sukanya Samridhi Yojana accounts in Barmer on the Indo-Pak border - Barmer News in Hindi

बाड़मेर। भाजपा हरियाणा प्रभारी डॉ. सतीश पूनियां ने अपना जन्मदिन मारवाड़ में भारत-पाक सीमा पर सैनिकों के साथ मनाया, जहां उन्होंने बाड़मेर जिले के गडरा रोड में बीएसएफ जवानों के सहयोग से वृक्षारोपण किया, साथ ही सतीश पूनियां ने सैनिकों को मिठाई खिलाकर भारत माता की सुरक्षा में उनके समर्पण एवं उनकी वीरता की प्रशंसा कर शुभकामनाएं दी।

सतीश पूनियां ने अपने जन्मदिन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में नवजात कन्याओं को सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खुलवाकर की और प्रदेशभर के पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्र में सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खुलवाने की अपील की।
बाड़मेर राजकीय चिकित्सालय में आठ कन्याओं के खाते, अग्रवाल भवन बाड़मेर में 11 कन्याओं के खाते खुलवाये, श्री भगवान गौशाला गड़रा रोड में गायों को चारा और गुड़ खिलाया एवं 21 कन्याओं के सुकन्या समृद्धि योजना में खाते खुलवाये। सतीश पूनियां के जन्मदिन के अवसर पर एक दिन में 11 हजार से अधिक सुकन्या समृद्धि के खाते कार्यकर्ताओं ने खुलवाए, जो आगामी दिनों तक निरंतर कार्यकर्ताओं द्वारा सुकन्या योजना के खाते खुलवाए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष सतीश पूनियां के जन्मदिन पर सालभर में 60 हजार से अधिक सुकन्या समृद्धि योजना के खाते कार्यकर्ताओं द्वारा खुलवाए गए थे, इन खातों सहित कुल 71 हजार से अधिक सुकन्या समृद्धि के खाते खुलवाए जा चुके हैं जो सालभर में 1 लाख से अधिक इन खातों को पूरा करने का लक्ष्य है।
सतीश पूनियां ने प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया था कि वह सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों का आयोजन कर जन्मदिन को मनाएं, इसी रूप में सामाजिक सरोकारों से जुड़कर कार्यकर्ताओं ने सतीश पूनियां का जन्मदिन मनाया। बाड़मेर से जैसलमेर तक विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं द्वारा सतीश पूनियां के स्वागत अभिनंदन किए गये और जैसलमेर बॉर्डर पर तनोट माताजी के दर्शन कर पूनियां ने देश-प्रदेश की खुशहाली एवं उन्नति की कामना की।
सतीश पूनियां के जन्मदिन के मौके पर अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार पद्मश्री अनवर खान बईया ने अपनी गायकी से शुभकामनाएं दी, इस अवसर पर पूनियां ने पद्मश्री अनवर खान बईया को धन्यवाद और शुभकामनाएं दी। विश्व के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की अभिनव योजना सुकन्या समृद्धि योजना के जरिए अपने-अपने क्षेत्र में नवजात कन्याओं के खाते खोलकर, रक्तदान, एक पेड़ मां के नाम जैसे सरोकारों से जुड़कर प्रदेशभर में कार्यकर्ताओं ने सतीश पूनियां का जन्मदिन मनाया।
बाड़मेर अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में सतीश पूनियां को श्री श्री 1008 महंत जगरामपुरी महाराज ने आशीर्वाद दिया और सुकन्या समृद्धि योजना में कन्याओं के खाते खुलवाने के लिये 1 लाख 51 हजार रुपये दिये। बाड़मेर के खडीन मंडल में आयोजित भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में कई गणमान्य लोगों को सतीश पूनिया ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई। इस दौरान सतीश पूनियां के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष बाड़मेर दिलीप पालीवाल, विधायक प्रियंका चौधरी, किसान मोर्चा राष्ट्रीय पदाधिकारी शैलाराम सारण, विधायक आदूराम मेघवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा, युवा मोर्चा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा, जालोर जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह राव, विधायक प्रत्याशी बालाराम मूड, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, जैसलमेर जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सारडा, जिला प्रमुख प्रताप सिंह, प्रधान रूपाराम, बिजलाराम, नगाराम बेनीवाल इत्यादि सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dr. Satish Poonia celebrated his birthday by opening Sukanya Samridhi Yojana accounts in Barmer on the Indo-Pak border
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: barmer, bjp, dr satish poonia, soldiers, indo-pak border, marwar, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, barmer news, barmer news in hindi, real time barmer city news, real time news, barmer news khas khabar, barmer news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved