बाड़मेर। जिले की थाना रीको पुलिस ने 24 नवंबर की शाम सिणधरी चौराहे पर एक युवक पर पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग करने की घटना में मुख्य आरोपी करना राम जाट पुत्र खरताराम एवं साथी बालाराम जाट पुत्र हरखाराम निवासी रावतसर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल व स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि रावतसर निवासी परिवादी माना राम जाट पुत्र भैराराम ने रिपोर्ट दी थी की 25 नवम्बर की शाम करीब 05 बजे सिणधरी चोराहे पर उन्हीं के गांव के करनाराम जाट एवं अन्य साथियों द्वारा उसके बेटे कर्मेन्द्र उर्फ करण की गाड़ी को टक्कर मारकर रुकवाया। बेटे कर्मेन्द्र के गाड़ी रोकने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की एवं जान से मारने की नियत से गोली मार अपनी स्कार्पियों से भाग गये। रिपोर्ट पर थाना रिको क्षैत्र पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एसएचओ मनोज सामरिया द्वारा शुरू किया।
एसपी मीना ने बताया कि फायरिंग कर जानलेवा हमला करने की वारदात को गंभीरता से लेते हुए वांछित अपराधियो की दस्तयाबी के लिए एएसपी जस्साराम बोस व सीओ रमेश शर्मा के सुपरविजन मे अलग अलग टीमें गठित की गई। गठित पुलिस टीमो द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए हर सम्भव प्रयास कर आसूचना संकलन व तकनिकी सहयोग से मुलजिमों का लगातार पीछा किया।
वांछित आरोपी बाला राम जाट निवासी रावतसर को घटना के चंद घंटो बाद ही दस्तयाब किया जा चुका था। गठित विशेष टीमो द्वारा लगातार प्रयास करते हुए घटना के मुख्य आरोपी करना राम जाट को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त अवैध हथियार देशी पिस्टल व स्कोर्पियों वाहन जब्त करने में सफलता प्राप्त की गई हैं।
गिरफ्तार आरोपी से अग्रिम अनुसंधान व घटना में शामिल अन्य आरोपियों के सम्बन्घ मे गहन पूछताछ की जा रही है। प्रारम्भिक पूछताछ में दोनो पक्षो के आपसी पुरानी रंजिश को लेकर वारदात करना पाया गया है। मुख्य आरोपी करनाराम के विरूद्व थाना सदर व कोतवाली में कुल 6 प्रकरण मारपीट के दर्ज है।
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने तेजस्वी को लालू यादव के बराबर अधिकार दिए
गाजा समझौता - 33 बंधकों के बदले 1904 फिलिस्तीनियों की रिहाई, कौन हैं ये जिन्हें मिलेगी इजरायली कैद से आजादी
कोणार्क सूर्य मंदिर पहुंचे सिंगापुर के राष्ट्रपति, यूपीआई से पेंमेंट कर पत्नी के लिए खरीदी साड़ी
Daily Horoscope