• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

बालोतरा पहुंच गया हिमालय का मीठा पानी, हमने अपना वादा पूरा किया : मुख्यमंत्री

बाड़मेर/जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पोकरण-फलसूंड-बालोतरा-सिवाना वृहद पेयजल आधारभूत परियोजना का लोकार्पण किया। इसके साथ ही बालोतरा कस्बे में नहरी मीठे पानी की आपूर्ति शुरू हो गई। इस परियोजना के अंतिम छोर पर स्थित सिणधरी और सिवाना तक भी जल्द ही पानी पहुंचाया जाएगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार के अथक प्रयायों की बदौलत प्रदेश के विभिन्न इलाकों में नहरी मीठा पानी आमजन को उपलब्ध हो पाया है। बालोतरा में हिमालय के मीठे पानी की आपूर्ति से आमजन को राहत मिलेगी और इस क्षेत्र के लोग खारे पानी और फ्लोराइड के अभिशाप से मुक्त हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना आधारित 1454 करोड़ रुपए की इस परियोजना से बाड़मेर जिले के बालोतरा के अलावा सिवाना और 386 गांवों को मीठा पानी मिलना सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से बाड़मेर रिफाइनरी के लिए भी रोजाना 2 करोड़ लीटर पानी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नाकोड़ा और आसोतरा के लिए भी पाइप लाइन का कार्य पूरा किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बालोतरा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र को हिमालय का मीठा पानी पहुंचाने का वादा पूरा कर हमने यहां के निवासियों की वर्षों पुरानी समस्या दूर की है। इसके लिए हमने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान वर्ष 2004 में ही प्रयास शुरू कर दिए थे। वर्ष 2005 में इस योजना को स्वीकृति भी दे दी गई थी, लेकिन सरकार बदलते ही इस योजना के कार्य की गति धीमी हो गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-barmer news : The sweet water of the Himalayas reached balotra, we fulfilled our promise : Chief Minister vasundhara raje
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: barmer news, sweet water of himalayas, himalaya water in balotra, promise, chief minister vasundhara raje, pokan phulund balotra siwana drinking water project, phed minister surendra goyal, minister of state for revenue amra ram chaudhary, principal secretary phed rajat kumar mishra, barmer district collector shivprasad madan nakate, barmer hindi news, barmer latest news, rajasthan hindi news, rajasthan government, rajasthan cm vasundhara raje, cm raje, बाड़मेर समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान सरकार, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सीएम राजे, राजस्थान गौरव यात्रा, राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018, पोकरण-फलसूंड-बालोतरा-सिवाना पेयजल परियोजना, पीएचईडी मंत्री सुरेन्द्र गोयल, राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, प्रमुख शासन सचिव पीएचईडी रजत कुमार मिश्र, बाड़मेर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, barmer news, barmer news in hindi, real time barmer city news, real time news, barmer news khas khabar, barmer news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved