• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

प्रधानमंत्री मोदी 14 जनवरी को करेंगे बाड़मेर रिफाइनरी का शिलान्यास

बाड़मेर। जिले के पचपदरा में बनने वाली राजस्थान रिफाइनरी (रिफाइनरी कम पेट्रो कैमिकल्स) का शिलान्यास 14 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राज्य से केंद्रीय मंत्री परिषद में शामिल तमाम मंत्री, सांसद, विधायक, राज्य कैबिनेट के सदस्य मौजूद रहेंगे।

रिफाइनरी के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय ने राज्य सरकार को शिलान्यास के लिए 14 जनवरी संभावित तिथि बताई है। प्रधानमंत्री कार्यालय से राज्य के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर पचपदरा में सुरक्षा व्यवस्था व अन्य इंतजामात कराने को कहा गया है।

पेट्रोलियम विभाग और एचपीसीएल ने पचपदरा में रिफाइनरी के शिलान्यास की तैयारी शुरू कर दी है। एक-दो दिन में एसपीजी की टीम भी शिलान्यास स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करेगी। साथ ही साथ वहां शिलान्यास के दौरान उपस्थित रहने वाले जनसमूह के लिए विशाल पांडाल भी लगाए जाएंगे।

बहरहाल यह जानना जरूरी है कि राज्य के महत्वाकांक्षी रिफाइनरी प्रोजेक्ट की भूमि से गुजर रही बिजली, पानी और टेलीफोन की लाइनों को हटाने का कार्य शुरू हो गया है। इसके अलावा क्रूड और पानी की पाइप लाइन के सर्वे के टेंडर अगले सप्हताह निकाले जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक 11 और 33 केवी की विद्युत लाइनें, 2 पानी की लाइन और टेलीफोन की कई लाइनों को हटाया जा रहा है। मौके पर अभी रिफाइनरी की 4567 एकड़ भूमि पर चारदीवारी का काम चल रहा है। चारदीवारी की चारों ओर की लम्बाई करीब 27 किलोमीटर है।

रिफाइनरी प्रोजेक्ट के लिए पानी व बिजली आपूर्ति किए जाने को लेकर भी कार्रवाई जारी है। अभी रिफाइनरी निर्माण के दौरान पानी की जरूरत रोजाना 1 एमएलडी की होगी, जबकि रिफाइनरी चालू होने के बाद रोजाना 5 एमएलडी पानी की आवश्यकता होगी। यह पानी इंदिरा गांधी नहर के नाचना बांध से लाए जाने के लिए पाइपलाइन डाली जाएगी। कुल मिलाकर राज्य सरकार रिफाइनरी प्रोजेक्ट को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी है। उम्मीद की जा रही है कि नए साल की शुरुआत के साथ ही रिफाइनरी प्रोजेक्ट पर तेजी से काम शुरू हो जाएगा।

2021 तक होगा काम पूरा



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-barmer news : Prime Minister narendra modi will lay the foundation stone of Barmer Refinery on January 14
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: barmer news, prime minister narendra modi, pm modi, narendra modi, barmer refinery, refinery cum petrochemicals barmer, pmo, petroleum department, hpcl, hindustan petroleum corporation limited, union petroleum minister dharmendra pradhan, chief minister vasundhara raje, barmer hindi news, barmer latest news, rajasthan hindi news, बाड़मेर समाचार, राजस्थान समाचार, बाड़मेर रिफाइनरी, पचपदरा रिफाइनरी, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, barmer news, barmer news in hindi, real time barmer city news, real time news, barmer news khas khabar, barmer news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved