• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अवैध डोडा पोस्त की बड़ी खेप जब्त : गुड़ामालानी पुलिस और DST टीम की महत्वपूर्ण सफलता

A large consignment of illegal poppy husk seized: A significant success for the Gudamalani police and the DST team. - Barmer News in Hindi

खेत में ट्रैक्टर ट्रोली में छिपाया गया 36.50 लाख रुपये का 2 क्विंटल 42 किलो डोडा पोस्त बरामद, दो आरोपी नामजद बाड़मेर। जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना गुड़ामालानी और डीएसटी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 क्विंटल 42 किलो 770 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत करीब 36.50 लाख रुपये आंकी गई है। जिला पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह मीना के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस एवं सीओ सुखाराम के सुपरविजन तथा थानाधिकारी देवीचन्द ढ़ाका व डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्यवाही की।
एसपी मीना ने बताया कि शुक्रवार 26 सितम्बर की शाम थानाधिकारी देवी चन्द को मुखबिर से सूचना मिली कि सरहद रामनगर मेहलू में जुंझाराम जाट के खेत में भारी मात्रा में डोडा पोस्त छिपाकर रखा गया है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने जुंझाराम पुत्र मोडाराम जाट के खेत पर दबिश दी।
खेत में बाजरे की खड़ी फसल की आड़ में एक रोहिड़े के पेड़ के नीचे छुपाकर खडे ट्रैक्टर ट्रोली को चेक करने पर उसमें काले रंग के 11 कट्टों में भरकर रखा गया भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। वजन करने पर कुल 2 क्विंटल 42 किलो 770 ग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला।
इस संबंध में थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक अनुसंधान के अनुसार यह अवैध मादक पदार्थ ताराराम पुत्र भगाराम जाट निवासी रामनगर, मेहलू द्वारा ट्रेक्टर ट्रोली में भरकर जुंझाराम पुत्र मोडाराम जाट के खेत में छिपाकर रखा गया था। पुलिस अब इन दोनों नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी और इस पूरे अवैध कारोबार के लिप्त आरोपियों का पता लगाने के लिए विस्तृत अनुसंधान कर रही है।
इस सफल कार्रवाई में डीएसटी टीम के कांस्टेबल आईदानसिंह और रामस्वरूप की विशेष भूमिका रही।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-A large consignment of illegal poppy husk seized: A significant success for the Gudamalani police and the DST team.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: large consignment, illegal, poppy, husk seized, significant, success, gudamalani, police, dst team, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, barmer news, barmer news in hindi, real time barmer city news, real time news, barmer news khas khabar, barmer news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved