बाड़मेर । थाना धनाउ क्षेत्र के दीनगढ़ गांव के एक किसान के घर 12-13 मार्च की रात हुई 42.65 लाख की चोरी का थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। भोजासर निवासी तीन सगे भाई अंतर्राज्यीय नकबजनी गैंग को ऑपरेट कर रहे थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि थाना पुलिस ने भोजासर निवासी तीनों भाइयों हेमाराम जाट पुत्र मूलाराम, हनुमाना राम और सुखराम जाट समेत दीनगढ़ निवासी मोहनलाल जाट पुत्र दानाराम, बिसारणिया थाना धनाऊ निवासी चंदन गिरी पुत्र मदन पुरी तथा इसरोल थाना चौहटन निवासी कंवरा राम जाट पुत्र चुनाराम को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चुराई गई रकम में से 37 लाख 8100 रुपये नकद ओर एक पिस्टल व 4 कारतूस बरामद किए है।
घटना के संबंध में गांव दीनगढ़ निवासी पीड़ित किसान हीराराम जाट द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि जमीन खरीदने के लिए पशु और अनाज बेचकर जमा किए गए 42.65 लाख रुपये अज्ञात चोर 12-13 मार्च की मध्य रात कमरे में रखी पेटियों का ताला तोड़कर चुरा ले गए। इस घटना के खुलासे के लिए एएसपी नरपत सिंह व सीओ धर्मेंद्र डूकिया के सुपरविजन एवं एसएचओ गंगाराम खावा के नेतृत्व में थाना धनाऊ, कोतवाली, डीसीआरबी और डीएसटी से विशेष टीम गठित कर उन्हें अलग अलग टास्क दिये गये।
गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। संदिग्धों से पूछताछ ओर मुखबिरों को एक्टिव कर जानकारी हासिल की गई। इसी दौरान डीएसटी के कॉन्स्टेबल भूपेंद्र सिंह, शिवरतन व लुम्भा राम को मिली सूचना पर हेमा राम जाट, मोहनलाल व कंवरा राम को पकड़ा गया। इनकी सूचना पर चंदन गिरी को गुजरात के साणंद, हनुमाना राम को बाड़मेर शहर तथा सुखराम को धनाउ से पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपियों ने दीनगढ़ गांव में चोरी के अतिरिक्त बायतु में सुनार की दुकान से चांदी की चोरी, बाड़मेर शहर में आकाशवाणी रोड पर शराब की दुकान में नकबजनी की वारदात स्वीकारी है। हेमाराम जाट, मोहनलाल, कंवरा राम और सुखराम को धनाऊ के मुकदमे में कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर उनकी निशानदेही पर 37 लाख 8100 रुपये बरामद किये गये।
चंदनपुरी को शराब की दुकान में नकबजनी और हनुमाना राम के पास अवैध देशी पिस्टल और चार कारतूस मिलने पर थाना कोतवाली में आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी हनुमाना राम रामजी की गोल क्षेत्र स्थित नायरा पेट्रोल पंप पर 14 लाख की चोरी के प्रकरण में भी वांछित है।
भागलपुर में फिर गिरा निर्माणाधीन पुल, 1717 करोड़ की लागत से हो रहा था तैयार
प्रियंका गांधी ने मांगा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा
अगली 'महापंचायत' सिर्फ पहलवानों की, तारीख का ऐलान तीन-चार दिन में: बजरंग
Daily Horoscope