बाड़मेर। बाड़मेर जिले की महिला थाना पुलिस की टीम ने दुष्कर्म के मामले में 4 महीनों से फरार चल रहे 5 हजार रुपये के इनामी आरोपी देवराज राम जाट पुत्र चेनाराम निवासी आदर्श बस्ती थाना बाड़मेर ग्रामीण को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी थाना स्तर पर टॉप 10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि घटना के संबंध में महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 8 मई की रात आरोपी देवराज राम ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया और भागते वक्त उसका मोबाइल फोन छीन कर ले गया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। काफी प्रयासों के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर उनके कार्यालय से 5 हजार का इनाम घोषित कर आरोपी को टॉप 10 वांछित अपराधियों की श्रेणी में शामिल किया गया।
एसपी मीना ने बताया कि लंबे समय से वांछित आरोपी की तलाश के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विशिष्ट अन्वेषण प्रकोष्ठ महिला अपराध नितेश आर्य के सुपरविजन एवं एसएचओ महिला थाना सोमकरण के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा आरोपी देवराज राम को बाड़मेर कस्बे से दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कार्रवाई में महिला थाना के कांस्टेबल उदाराम की विशेष भूमिका रही।
हैदराबाद : ऑटो-रिक्शा चालक ने महिला से बलात्कार किया
पैसे के लेनदेन में युवक की हत्या करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ में एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी मुठभेड़ में गोली लगने के बाद हुआ गिरफ्तार
Daily Horoscope