बाड़मेर। थाना शिव पुलिस द्वारा करीब डेढ़ साल पहले गुंगा गांव स्थित शराब की दुकान में हुई डकैती के मामले में फरार चल रहे आरोपी हिस्ट्रीशीटर विजय सिंह राजपूत निवासी दुधवा खुर्द आकोदा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की गिरफ्तारी पर 8 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है।
एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि 23 दिसंबर 2021 की रात कस्बा गुंगा स्थित शराब की दुकान में सेल्समैन की आंखों में मिर्ची झोंक घुसे 8-10 अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने सेल्समेन वतन सिंह व दीप सिंह के साथ मारपीट की और उन्हें बंधक बना लिया। बदमाश दुकान के अंदर से अंग्रेजी शराब के 83 कार्टन, 50 बीयर के कार्टन, नकदी और मोबाइल लूटकर ले गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मामले में अनुसंधान के दौरान थाना पुलिस पूर्व में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीओ अनिल सारण के सुपरविजन एवं एसएचओ शिव चुन्नी लाल के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा आसूचना एवं तकनीकी सहायता से आरोपी हिस्ट्रीशीटर विजय सिंह को थाना धोरीमन्ना इलाके के मांगता गांव से डिटेन कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी हिस्ट्रीशीटर वर्तमान में सक्रिय अपराधी है, जिसकी गिरफ्तारी पर 8 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है।
1.30 करोड़ रुपए की चोरी का खुलासाः अंतर्राज्यीय गैंग का एक बदमाश गिरफ्तार, पांच बदमाशों की तलाश
मादक पदार्थ तस्करी में 6 साल से फरार 10 हजार रूपये ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, आभूषण और हथियार बरामद
Daily Horoscope