बाड़मेर। पचपदरा पुलिस ने नेशनल हाईवे पर गुजरात नम्बर के ट्रक से 50 लाख कीमत की अवैध पंजाब निर्मित शराब के कार्टन बरामद की है। साथ ही तस्कर सादा राम विश्नोई पुत्र चोखाराम और रुगनाथ विश्नोई पुत्र वीरा राम निवासी राजीव नगर पुर थाना सांचौर जिला जालौर को गिरफ्तार किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि ट्रक की बॉडी में बिजली फिटिंग के पाइपों के मंडलों के नीचे कंपास रखकर मैकडोल व्हिस्की के 365 कार्टन और रॉयल स्टैग व्हिस्की के 135 कार्टन छुपा रखे थे। गौरतलब है कि पिछले 1 सप्ताह में पुलिस ने अवैध शराब से भरे चार ट्रक जप्त कर दो करोड़ कीमत की अवैध शराब के 2505 कार्टन बरामद कर 7 तस्करों को गिरफ्तार किया है।
एसपी बाड़मेर ने बताया कि थाना पचपदरा इलाके में अवैध मादक पदार्थ और शराब की धरपकड़ के लिए एएसपी सुभाष चंद व सीओ मदनलाल के सुपर विजन में मंगलवार को एसएचओ राजेंद्र सिंह चारण व एसआई ओमप्रकाश गोदारा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा नेशनल हाईवे 25 पर नाकाबंदी कर अवैध शराब से लोड गुजरात नंबर के ट्रक को रोक पंजाब से तस्करी कर लाई गई अवैध शराब बरामद की।
बिहार में RLJP नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों का हंगामा
महाकाल नगरी में मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग से बलात्कार, अर्धनग्न अवस्था में सड़क पर छोड़ा
मुंबई : नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
Daily Horoscope