बाड़मेर। डीएसटी गुडामालानी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर ट्रक में मिर्ची के कट्टों के नीचे छुपा कर पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही 40 लाख रुपए कीमत की अंग्रेजी शराब के 575 कार्टन बरामद किए हैं। ट्रक चालक गुरप्रीत सिंह पुत्र श्रवण सिंह (33) निवासी थाना राणिया जिला सिरसा हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि डीएसटी प्रभारी ओम प्रकाश की सूचना पर एएसपी सुभाष चंद्र व सीओ शुभकरण के सुपरविजन और एसएचओ रमेश कुमार ढाका के नेतृत्व में थाना गुडामालानी और डीएसटी टीम ने गांधव पुल पर मिर्ची से भरे ट्रक को रोक तलाशी ली।
ट्रक में मिर्ची के कदमों के नीचे छुपा कर शराब के कार्टन रखे हुए थे।
ट्रक में अवैध अंग्रेजी शराब के 575 कार्टन लोड थे। जिसमें मैकडॉल व्हिस्की की बोतलों के 478 और कार्टन 97 कार्टून थे। इस पर ट्रक ड्राइवर गुरप्रीत सिंह को आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर शराब से भरा ट्रक जप्त किया गया। मुलजिम से अवैध शराब की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
फायरिंग के आरोपी को महिला के भेष में ले जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट कराया
अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह पकड़ा : हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार
दिल्ली : 70 लाख रुपये की ड्रग्स के साथ नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार
Daily Horoscope