बाड़मेर। बाड़मेर जिले में बाखासर थाना क्षेत्र से रविवार को दो युवकों का अपहरण कर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 घंटे के अंदर चार आरोपियों हरजीराम जाट पुत्र मेसा राम, गणपत राम जाट पुत्र हुकमाराम, उदाराम जाट पुत्र हुकमाराम एवं हुकमा राम जाट पुत्र तुलछा राम निवासी अरटी को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि रविवार को गिड़ा निवासी देवाराम जाट पुत्र रावताराम ने थाना बाखासर पर एक रिपोर्ट दर्ज कराई कि हरजी राम एवं अन्य चार व्यक्ति योजनाबद्ध तरीके से बोलेरो कैंपर में आए और उसके भाई अचलाराम व नवल किशोर का अपहरण कर ले गये। रास्ते में आरोपियों ने उसके भाइयों के साथ मारपीट की। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी मीना ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की दस्तयाबी के लिए ऑपरेशन 'धर कर भर' चलाया जा रहा है। घटना में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएचओ बिशन सिंह के सुपरविजन एवं एएसआई लाखाराम के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 10 घंटे के अंदर चार आरोपियों हरजीराम, गणपत राम, उदाराम व हुकमाराम को दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बोलेरो कैंपर गाड़ी भी जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों से अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। इनकी गिरफ्तारी में कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह की विशेष भूमिका रही।
गाजियाबाद : यूट्यूब पर वीडियो देख बना तांत्रिक, करवाई हत्या, कंकालों के साथ गिरफ्तार
दिल्ली: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा शाहदरा, कारोबारी की गोली मारकर हत्या
साईबर फ्रॉड प्रभावित स्थलों पर दबिश देकर 03 प्रकरण दर्ज कर 06 आरोपी किये गिरफ्तार, नाबालिग निरुद्ध
Daily Horoscope