• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

60-70 लाख रुपए होने के अंदेशे पर हुई थी बुजुर्ग से लूट, बदमाश गिरफ्तार

Elderly was robbed on suspicion of having 60-70 lakh rupees, miscreant arrested - Barmer News in Hindi

बाड़मेर। रामसर क्षेत्र में सियाणी गांव अंतर्गत बगते की बेरी ढाणी में अकेले सो रहे 84 साल के बुजुर्ग पर हमला कर कानों में पहनी सोने की मुरकी और नगद रुपए लूटने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपी प्रवीण कुमार उर्फ स्वरूप मेघवाल पुत्र हेमाराम (24) निवासी सियाणी को गिरफ्तार किया गया है। घटना में प्रयुक्त कार भी जब्त की गई है।
एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि घटना के संबंध में शनिवार को पीड़ित 84 वर्षीय सांगा राम मेघवाल ने रामसर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसका कहना था कि बीती रात वह ढाणी में अकेला सो रहा था। रात करीब 1:00 बजे के आसपास चार अज्ञात नकाबपोश हाथों में सरिये और धारदार हथियार लेकर आए। सोते हुए उसका गला दबाकर कानों में पहनी हुई सोने की मुरकियाँ तथा सन्दूक से 2500 रुपए लूट कर ले गए।
बुजुर्ग के साथ हुई लूट की वारदात को गंभीरता से लेकर एसपी दिगंत आनंद द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी नरपत सिंह व सीओ धर्मेंद्र डूकिया के सुपरविजन और एसएचओ दाऊद खान के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने अनुसंधान में सन्दिग्ध वाहनों के संबंध में जानकारी जुटाई। आरोपी प्रवीण कुमार को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी पीड़ित के गांव का ही है पिछले कुछ समय से बाड़मेर में अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के साथ रहता है। पीड़ित बुजुर्ग लोगों को ब्याज पर पैसे देता था। आरोपी को विश्वास था कि उसके पास करीब 60 से 70 लाख रुपए नगद हो सकते हैं। यह जानकारी उसने अपने साथियों को दी। साथियों ने इसे यही समझ कर घटना को अंजाम दिया।
ऐशोआराम के लिए करते हैं चोरी और लूटः
आरोपी और उसके सहयोगी युवा लड़के हैं। शराब और ऐशों आराम के लिए पैसों की जरूरत होने पर चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। गिरफ्तार प्रवीण कुमार से घटना में शामिल इसके साथियों और अन्य वारदातों के संबंध में पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Elderly was robbed on suspicion of having 60-70 lakh rupees, miscreant arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: barmer, police, ramsar area, gold earring, cash, accused, praveen kumar, meghwal, ips dingat anand, rajasthan, breaking news, crime news, crime news in hindi, barmer news, barmer news in hindi, real time barmer city news, real time news, barmer news khas khabar, barmer news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved