बाड़मेर। गुड़ामालानी पुलिस टीम ने 5 हजार के इनामी वांछित अपराधी कुंभाराम जाट पुत्र उम्मेदाराम (24) निवासी मंगले की बेरी थाना रागेश्वरी को उसके साथी रमेश कुमार बिश्नोई पुत्र रुगनाथ राम निवासी बोरली थाना गुड़ामालानी समेत गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक पिस्टल, मैगजीन, चार जिंदा कारतूस और एक बिना नम्बरी कार बरामद की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की तलाश और धरपकड़ के लिए एडिशनल एसपी सत्येंद्र पाल सिंह व सीओ देवी सहाय मीणा के सुपरविजन में टीम कार्रवाई कर रही है।
इसी के अंतर्गत सूचना मिली कि थाना रागेश्वरी के एनडीपीएस एक्ट के दो मामलों में वांछित 5000 का इनामी बदमाश बोरली गांव में अपनी जानकार के यहां छुपा हुआ है।
इस सूचना पर गुड़ामालानी एसएचओ सुरजा राम चौधरी मय टीम द्वारा दबिश देकर बोरली गांव से इनामी बदमाश कुंभाराम जात में उसके सहयोगी रमेश कुमार विश्नोई को अवैध हथियार समेत गिरफ्तार किया गया।
गौ तस्करी व जानलेवा हमला करने के मामले में फरार तीसरा आरोपी गिरफ्तार
अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार ; 24 बोतल अवैध देसी शराब बरामद
झारखंड के लातेहार में रेलवे ट्रैक पर मिले दो युवकों के शव, हत्या या हादसा, जांच जारी
Daily Horoscope