बाड़मेर। बाड़मेर में सोशल मीडिया पर एक युवक से दोस्ती कर मिलने के बहाने बुला बंधक बना कर मारपीट एवं अश्लील फोटो-वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 21 लाख रुपयों की फिरौती मांगने के मामले में जिले की सदर, रीको, धनाऊ थाना पुलिस एवं डीएसटी व डीसीआरबी टीम ने हनीट्रैप गिरोह का खुलासा करते हुए एक युवती समेत चार जनों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी नरेंद्र कुमार मीना ने बताया कि 23 अक्टूबर को धनाऊ निवासी मुकेश कुमार विश्नोई द्वारा थाना सदर पर रिपोर्ट दी गई कि शशिबेरी निवासी रामेश्वरी विश्नोई करीब डेढ़ महीनों से उसे इंस्टाग्राम पर मैसेज करती है। 22 अक्टूबर को रामेश्वरी ने जरूरी काम होना कह कर उसे बाड़मेर बुलाया था। जब वह बताए गए स्थान पर पहुंचा तो रामेश्वरी और उसके साथियों धोलाराम, पप्पू राम, हनुमान व कालूराम ने उसे बंधक बना लिया और मारपीट कर अश्लील फोटो व वीडियो बनाएं। इन फोटो वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर 21 लाख रुपए की फिरौती मांगी।
एसपी मीना ने बताया कि मुकेश कुमार ने जब मुलजिऊमो से 21 लाख रुपए उसके पास नहीं होना बताया तो उन्होंने ₹500000 देने पर ही छोड़ने की मांग रखी। इस पर मुकेश ने अपने भाई को कॉल कर ₹5 लाख की व्यवस्था करने को कहा। भाई ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर मुकदमा दर्ज कर तुरंत आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस व सीओ रमेश कुमार शर्मा के सुपरविजन में एसएचओ सदर सत्य प्रकाश, एसएचओ रीको मनोज सांवरिया, एसएचओ धनाऊ गोविंदराम, डीएसटी प्रभारी अमीन खान की टीम गठित की गई।
आसूचना संकलन के दौरान 22-23 अक्टूबर की रात सूचना मिली कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन स्कूल से आगे शिवकर रोड पर एक मकान में एक व्यक्ति को बंधक बना रखा है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची, मगर मुल्जिम पुलिस की भनक लगते ही भाग गए। पुलिस ने मकान में बंधक बनाए मुकेश कुमार को मुक्त करवा लिया और आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर संभावित स्थानों पर दबिश दी गई।
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रात भर अलग-अलग स्थान पर दबिश दी। तकनीकी सहायता एवं आसूचना संकलन के आधार पर आरोपी रामेश्वरी विश्नोई पुत्र पेमाराम, निवासी शशिबेरी थाना धनाउ, धोला राम विश्नोई पुत्र चनणा राम, हनुमान विश्नोई पुत्र भाखरा राम एवं कालूराम विश्नोई पुत्र विरमाराम निवासी भवानीपुरा थाना सेड़वा को गिरफ्तार कर लिया। जिनसे अग्रिम अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।
क्राइम रिपोर्ट : थाना प्रताप नगर द्वारा लूट व अपहरण की वारदातों का खुलासा, 9 गिरफ्तार
इंदौर में कमरे के बाथरूम के बाहर मिला छात्रा का शव, पुलिस जांच में जुटी
फाईनेंस कर्मियों के साथ लूट की वारदातें करने वाली गैग का खुलासा, दो शातिर अभियुक्त गिरफ़्तार
Daily Horoscope