• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नाबालिग के अपहरण में 5000 रुपए का इनामी बीकानेर से गिरफ्तार, अपहर्ता दस्तयाब

A reward of Rs 5000 for the kidnapping of a minor, arrested from Bikaner, kidnapper Dastyab - Barmer News in Hindi

बाड़मेर। नाबालिग के अपहरण में 5 महीनों से फरार चल रहे 5000 रुपए के इनामी शीशपाल जाट पुत्र तोलाराम निवासी देराजसर जिला बीकानेर को चौहटन पुलिस ने बीकानेर से दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया। अपहृत नाबालिग को कोर्ट के निर्देश पर परिजनों को सौंपा गया है। एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि 1 जनवरी को ताना धनाऊ पर एक नाबालिग लड़की के अपहरण की रिपोर्ट परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई थी। अनुसंधान के दौरान नाबालिग का अपहरण बीकानेर के शीशपाल जाट द्वारा करना सामने आया। इस पर धनाऊ और चौहटन पुलिस की टीमों द्वारा बीकानेर में आरोपी के घर और संभावित स्थानों पर तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं लगा। इसी दौरान परिजनों ने जोधपुर हाईकोर्ट में हैबियस कार्पस रिट दायर कर दी। इस पर आरोपी और भगवैया की दस्तयाबी पर एसपी ऑफिस से 5000 रुपए के इनाम की घोषणा की गई। एएसपी सत्येंद्र पाल सिंह व सीओ धर्मेंद्र डूकिया के निर्देशन तथा एसएचओ चौहटन भूटा राम के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गत 12 मई को एसएचओ भूटाराम मय टीम के आरोपी शीशपाल और नाबालिग की तलाश में बीकानेर पहुंचे।
जिले में संभावित गांवों में लगातार चार दिन तक सादा वस्त्रों में रेकी करते हुए शीशपाल के रहवासी ठिकाने का पता लगा 16 मई को थाना नया शहर पुलिस टीम की सहायता से जयमलसर गांव में एक बेरे पर दबिश दी। मगर पुलिस की भनक पाते ही वे फरार हो गए। पुलिस टीम ने पैदल ही पीछा कर एक सुनसान खेत से दोनों को दस्तयाब किया। नाबालिग को जोधपुर हाई कोर्ट के आदेशानुसार उसके माता-पिता को सुपुर्द किया गया। आरोपी शीशपाल को गिरफ्तार कर अनुसंधान किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-A reward of Rs 5000 for the kidnapping of a minor, arrested from Bikaner, kidnapper Dastyab
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: barmer, chauhtan police, arrested, derajsar, bikaner, kidnapping, minor, sp digant anand, rajasthan, crime news in hindi, crime news, barmer news, barmer news in hindi, real time barmer city news, real time news, barmer news khas khabar, barmer news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved