• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

युवा कलाकारों ने जोश के साथ किया अपनी कला का प्रदर्शन

Young artists with a passion performed - Baran News in Hindi

बारां। राजस्थान राज्य भारत स्काउट/गाइड जिला मुख्यालय बारां एवं राजस्थान युवा बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में खेल मैदान कोटा रोड़ पर जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव 2017 तलाश कला जगत के उभरते सितारों की, का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख बारां नन्दलाल सुमन थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा बोर्ड सदस्य प्रदीप मेरोठा ने की। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि विधायक बारां रामपाल मेघवाल, विधायक किशनगंज ललित मीणा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष मजीद मलीक कमाडों, नगरपरिष्द के पुर्व चैयरमैन यश भानु जैन थे। कार्यक्रम के अतिथ भाजपा जिला अध्यक्ष राजेन्द्र नागर, जिला खेल अधिकारी विशाल सिंह, भारतीय किसान संघ अध्यक्ष मेहता जी एवं हरिओम मेरोठा थे। युवा बोर्ड के सदस्य प्रदीप मेरोठा एवं जिला बारां के सी.ओ. स्काउट इन्द्राज सुथार ने समस्त अतिथियों का माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मां शारदे की वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। कार्यक्रम में ब्लाॅक स्तर पर प्रथम आये समस्त संभागीयों ने अपनी कला के जौहर दमखम के साथ दिखाये।

युवा सांस्कृतिक महोत्सव की प्रतियोगिताओं मे चित्रकला में सुमीता विश्वास, सामुहिक भजन में पवन एण्ड पार्टी, मृदंगम में पवन रावल, सामुहिक नृत्य में अनिता एण्ड पार्टी, कथक में रिया गौतम, बांसुरी में शुभम बैरवा, आशुभाषण में रामकुमार, एकल गायन में फिरोज खान, सामुहिक गायन में दिपेश एण्ड पार्टी, सितार में फिरोज खान, हारमोनियम फिरोज खान, तबला में फरियाद खान, गिटार में चेतन रावल, ढोलक में फरियाद खान, नाटक में छापाबड़ौद ब्लाॅक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सांयकालीन सत्र में युवा बोर्ड सदस्य प्रदीप मेरोठा , अतिरिक्त जिला कलक्टर हनुमानसिंह गुर्जर, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (मा.) कन्हैयालाल देदवाल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (मा.) प्रहलाद राठौर ने प्रथम स्थान प्राप्त करनें वाले समस्त संभागीयों को पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार शर्मा, मधुबाला जैन ने किया।

कार्यक्रम के अन्त में युवा महोत्सव के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर शाहबाद हनुमानसिंह गुर्जर ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेनें वाले समस्त प्रतिभागीयों, भारत स्काउट गाइड के कार्यकताओं एवं नेहरू युवा केन्द्र के समस्त सदस्यों सहित समस्त प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से युवा महोत्सव को सफल बनानें में सहयोगियों को बधाई दी। युवा बोर्ड सदस्य प्रदीप मेरोठा ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Young artists with a passion performed
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, baran news, young artists performed in baran, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, baran news, baran news in hindi, real time baran city news, real time news, baran news khas khabar, baran news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved