बारां। निकटवर्ती
चीसा ग्राम से शर्मा स्टोन क्रेशर का ट्रक गिट्टी भरकर अंता से गुजर रहा
था पेट्रोल पम्प ईदगाह के आगे अचानक ड्राइवर की गलती से अनियंत्रित हो गया। सड़क पर खड़े वाहनों से टकरा गया जिसमें दो तीन वाहन में टूट फुट हुई और
दो जने घायल हो गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मिली जानकारी से पता चला कि
गिट्टी से भरा ट्रक कोटा बारां रोड से गुजर रहा था। कि अचानक ट्रक
अनियंत्रित हो गया अनियंत्रित होने का कारण ड्राइवर द्वारा मोबाइल पर बात
करना बताया गया। मोबाइल पर बात करते वक्त ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क पर
खड़े मैजिक व ऑटो के टकरा गया जिसमें दो तीन वाहनों में मामूली टूट फुट हुई
लेकिन वहाँ खड़े दो व्यक्ति नासिर पुत्र अब्दुल वहीद भाया की बाड़ी, अख्तर
हुसैन पुत्र अब्दुल मजीद सीसवाली घायल हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने
ट्रक को थाने में खड़ा करवा लिया और रिपोर्ट दर्ज कर की। एक बड़ा हादसा भी
ट्रक ड्राइवर की इस ला प्रवाही से हो सकता था।
राजस्थान के जोधपुर में टैंकर-पिकअप की भिड़ंत में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
वकील ने कहा-हथकड़ी में अदालत नहीं जाएंगे ट्रंप...कैसे चलेगा मुकदमा यहां पढ़िए
ईडी ने डीए मामले में 1.10 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की
Daily Horoscope