-डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट का दुरुपयोग कर किया गया था गबन
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बारां। नगर पालिका छबड़ा में हुए 43.79 लाख के गबन मामले में थाना पुलिस ने साइबर सेल के सहयोग से दो और आरोपियों पंकज नामा पुत्र दामोदर (30) निवासी संजय बस्ती मोती डूंगरी जयपुर एवं मुकेश नामा पुत्र देवकीनंदन (34) निवासी वार्ड नंबर 15 थाना छबड़ा को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। इनका पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर घटना में सम्मिलित अन्य अपराधियों व नगर पालिका में कार्यरत कर्मचारियों की संलिप्तता के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि घटना के संबंध में निवर्तमान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका छबड़ा हाल दांता सीकर महेंद्र सिंह चारण ने 29 फरवरी को गबन की रिपोर्ट देते हुए बताया कि कार्य की अधिकता की वजह से उन्होंने नगर पालिका के ऑपरेटर हरिशंकर शर्मा व दीपक को डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट दिया था। जिन्होंने इसका दुरुपयोग कर उनकी जानकारी के बगैर 43 लाख 79 हजार 500 का गबन कर खाताधारक सुनील वर्मा के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
एसएचओ राजेश कुमार खटाना एवं साइबर सेल प्रभारी जगदीश चंद्र शर्मा की टीम ने लाभान्वित खाताधारक सुनील वर्मा को जयपुर से 12 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था। सुनील से अनुसंधान के उपरांत आरोपी पंकज नामा को जयपुर से डिटेन कर रविवार को गिरफ्तार किया गया। दोनों से पूछताछ के बाद आरोपी मुकेश नामा को डिटेन कर गिरफ्तार किया गया है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope