• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अब अडानी नहीं रोक पाएगा तुलसी लिफ्ट के पानी को, वन्यजीवों और किसानों को मिलेगा

Tulsi lift water, wildlife and farmers will not be able to stop Adani anymore - Baran News in Hindi

बारां। नहरी किसान संघर्ष समिति की बैठक शुक्रवार को कृशि उपज मंडी स्थित किसान भवन में संयोजक रामेश्वर मीणा की अध्यक्षता में हुई। अध्यक्ष पवन यादव ने बताया कि बैठक में पदाधिकारियों ने महत्वाकांक्षी परवन वृहद परियोजना व क्षेत्र के योजनाओं से होने वाले जल बंटवारे व वितरण प्रणाली को लेकर जलसंधान विभाग झालावाड़ के एईएन कृष्ण सुंदर यादव व रामलखन मीणा से चर्चा की। जिस पर दोनों अधिकारियों ने आधा दर्जन से अधिक बिंदुओं पर सहमति दी।

इनमें प्रमुख रूप से तुलसां लिफ्ट के पानी को अब अडानी मायथा व गोरडी ननावता से नहीं रोक पाएगा। इसमें 16 घनमीटर पानी वन्य जीवों के लिए प्रवाहित किया जाएगा। इससे तुलसां लिफ्ट को भी पानी मिलेगा। अध्यक्ष यादव ने बताया कि अब 3600 मेगावाट से अधिक बिजली उत्पादन करने वाले उद्यागों को पानी नहीं दिया जाएगा। पहले फेज के 313 गांवों को फव्वारा पद्धति से सिंचाई मिलेगी। बैठक में सिंचाई अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार को नहरों के टेंडर स्वीकृति के लिए भेजे गये है। जिनकी षीघ्र स्वीकृति के लिए सरकार से मांग की गई है। दांई मुख्य नहर 96.40 में 1612.7 क्यूसेक पानी प्रवाहित होगा। जो मांगरोल के भटवाड़ा तक पहुंचेगा। इसी तरह दांई मुख्य नहर से 58 किमी तक 12 क्यूसेक प्रवाहित होगाा।नहरें सभी फसलों के समय को ध्यान में रखते हुए 90 दिन तक चलेगी।

दूसरे फेज के सांगोद, दीगोद, किशनगंज क्षेत्र के गांवों को लिया गया है। अध्यक्ष पवन यादव ने बताया कि बैठक में सभी पदाधिकारी विभागीय कार्यवाही से संतुष्ट थे। बैठक को महासचिव कैलाश दाधीच, श्रीराम मालव, बराना सरपंच योगेष मीणा, एमएल यादव विजयपुर, प्रवक्ता रमेश शर्मा, संगठन मंत्री हेमराज मीणा, महामंत्री ललित नागर, कृष्णचंद नंदवाना, छात्र नेता मुरली भड़सुई व बद्रीलाल नागर ने संबोधित किया। बैठक में तुलसीराम मीणा, बाबूलाल मीणा, दीनदयाल नागर, बाबूलाल नागर, सुरेश नागर आदि मौजूद थे

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Tulsi lift water, wildlife and farmers will not be able to stop Adani anymore
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, baran news, tulsi lift water, wildlife and farmers, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, baran news, baran news in hindi, real time baran city news, real time news, baran news khas khabar, baran news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved