• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जमीन दिखाने के बहाने ठेकेदार को जंगल ले जाकर हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

The main accused of murder arrested by taking the contractor to the forest on the pretext of showing the land - Baran News in Hindi

बारां। उधार दिए गए पैसों का तकाजा करने पर ठेकेदार रमेश महावर को जंगल में बुला साफी से गला घोट कर हत्या करने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी मुकुट बिहारी पुत्र पांचू लाल बैरवा निवासी कागला बमोरी थाना किशनगंज को एमपी के श्योपुर जिले में सोठवां गांव से गिरफ्तार किया है।

एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि 23 मई को मनिहारा तालाब निवासी देवेश महावर निवासी मनिहारा तालाब ने अपने पिता रमेश महावर की गुमशुदगी थाना कोतवाली में दर्ज करवाई थी। तलाश के दौरान पुलिस को रमेश महावर की लाश कागला बमोरी के जंगल में मिली। 28 मई को पुलिस ने घटना का खुलासा कर घटना में सहयोगी आरोपी पवन कुमार बैरवा निवासी नीलकंठ कॉलोनी हाल ग्रेड बस्ती को गिरफ्तार किया था। अब कोतवाली की टीम ने प्रोबेशनर आरपीएस अनुपम मिश्रा के नेतृत्व में मुख्य आरोपी मुकुट बिहारी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया है।

एसपी चौधरी ने बताया कि मृतक रमेश महावर ने आरोपी मुकुट बेरवा को 3 लाख 25 हजार रुपये उधार दिए थे। इसके बदले मुकुट ने अपनी जमीन गिरवी रख स्टाम्प पर लिखा पढ़ी की थी। रमेश अपने पैसों के लिए मुकुट से तकाजा कर नही देने पर जमीन का कब्जा सम्भलवाने की कह रहा था। इस पर मुकुट ने अपने दोस्त पवन बैरवा के साथ मिल योजना बनाई और योजना के अनुसार गांव में जमीन दिखाने के नाम पर उसे बाइक पर बैठा कर ले गए।

आरोपी मुकुट का कागला बमोरी गांव का रहने वाला है। बाइक पर बैठा कर दोनों आरोपी उसे गांव के जंगल में ले गए। जहां खेत दिखा 4 लाख और देने के बाद जमीन देना बताया। उसके बाद दोनों उसे जंगल में ऐसे स्थान पर ले गए, जहां कोई नहीं जाता। वहां ले जाकर मारपीट कर रमेश महावर के पास रखे 35000 रुपये, मोबाइल, जमीन का स्टांप और हिसाब की डायरी लेकर साफी से गला घोंटकर हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The main accused of murder arrested by taking the contractor to the forest on the pretext of showing the land
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: police, baran, rajasthan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, baran news, baran news in hindi, real time baran city news, real time news, baran news khas khabar, baran news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved