बारां। जिले के मांगरोल थाने के मालखाने में शुक्रवार को हेडकांस्टेबल द्वारा रिश्वत मांगने का एक वीडियो शनिवार को वायरल हुआ है। हेडकांस्टेबल रामस्वरूप थाने के मालखाने का इंजार्च भी है। वीडियो में थाने में आए कुछ लोगों से रिश्वत की राशि के लिए बातचीत होना सामने आई है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि हेडकांस्टेबल थाने में दर्ज एक मुकदमे को रफा-दफा करने के लिए 800 रुपए मांग रहा है, लेकिन बात 500 रुपए पर अटक रही है। थाने में मौजूद लोग हेडकांस्टेबल से काफी बहस कर रहे हैं कि अभी ये ले लीजिए, शेष बाद में देख लेंगे, लेकिन हेडकांस्टेबल 800 रुपए के बिना तैयार नहीं है। यह पूरा वाक्या खुद वहां रिश्वत देने वाले लोगों ने रिकॉर्ड किया है।
आप भी जानें वीडियों में क्या हुई बातचीत -
स्थानीय शख्स : अरे यार, म्हारी बात सुनो
हेडकांस्टेबल : थांकि ना म्हांकी, चलो 800 में करो
स्थानीय शख्स : मुझे जाना है फोन आ रहे हैं... बात सुनो.... कर दो चाल जाओगो काम।
हेडकांस्टेबल : भई 800 दे दो
स्थानीय शख्स : 800 कोई न
हेड कांस्टेबल : यह कोई 151 कार्रवाई हैं के.... पूरी फाइल कम्पलीट होउगी... 151 समझ रखी है। यह तो आ गया बना... ना तो 2 के नीचे आतो।
स्थानीय शख्स : इसलिए तो आपके पास आए हैं।
हेड कांस्टेबल : यह तो इमानदार हूं मैं
स्थानीय शख्स : रखो यह 100-200 और कर दूंगा।
हेड कांस्टेबल : थां तो अबार करवाओ हाथ-पैर ना चाल रिया।
नोएडा : फर्जी फूड सप्लीमेंट फैक्ट्री का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, 50 लाख का सामान बरामद
मासूम के साथ गलत हरकत का प्रयास, पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में पकड़ा
जैसलमेर में जोधपुर डिस्कॉम का कनिष्ठ अभियंता एवं दलाल, 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
Daily Horoscope