• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शनि अमावस्या पर बोरेडी धाम पर लगेगा मेला, भाया ने उद्घाटन किया

The fair will be inaugurated on the morning of Saturn Amavasya on Boraidi Dham - Baran News in Hindi

बारां। शनि अमावस्या के अवसर पर 17 मार्च शनिवार को बोरेडी ग्राम स्थित शनिधाम पर हजारों श्रद्धालु शनि महाराज के दर्शन लाभ प्राप्त करेंगे। शनि अमावस्या के अवसर पर इस बार श्री शनिधाम विकास एवं वेलफेयर ट्रस्ट बोरेडी द्वारा 4 दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। 14 मार्च से शनि मंदिर बोरेडी पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे।


चार दिवसीय आयोजित होने वाले मेले को लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा बोरेडी शनिधाम मंदिर पहुंचकर मेले का उद्घाटन किया एवं तैयारियों का जायजा लेते हुए मेले को ओर अधिक भव्यता प्रदान करने के लिए समिति के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। श्री शनिधाम विकास एवं वेलफेयर ट्रस्ट बोरेडी के अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि बोरेडी स्थित शनिधाम पर प्रत्येक शनि अमावस्या के दिन हजारों की संख्या में श्रद्वालुगण शनि महाराज के दर्शन के लिए आते है। इस बार 17 मार्च को भी शनि अमावस्या होने पर बुधवार से 4 दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है।

भाया ने दर्शन करने संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए समिति के पदाधिकारियों के साथ मेले को ओर अधिक भव्यता प्रदान करने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया तथा 4 दिवसीय मेले में भाग लेने एवं शनि अमावस्या के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में बोरेडी स्थित शनिधाम पहुंचकर धर्म लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है। शर्मा ने बताया कि श्री शनिधाम विकास एवं वेलफेयर ट्रस्ट बोरेडी द्वारा पहली बार चार दिवसीय मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत 14 मार्च को रात्रि 9 बजे हाडौती कवि सम्मेलन, 15 मार्च की रात्रि को आर्केस्ट्रा, 16 मार्च को भजन संध्या तथा 17 मार्च को भगवान श्री शनिदेव की पूजा अर्चना के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेला उदघाटन अवसर पर अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष रामस्वरूप मीणा सुंदलक, सचिव नरेन्द्र मीणा आंखेडी, कोषाध्यक्ष जयकिशन मीणा थामली, सदस्य जमनालाल मीणा बोरेडी, सूरजमल मीणा राजपुरा, रामकरण मीणा मेलखेडी, मोहनलाल मीणा बोरेडी, भोजराज मीणा आंखेडी, अर्जुनपाल महाराज, बद्रीलाल मीणा बोरेडी, महावीर योगी आंकेडी सहित सैकडों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The fair will be inaugurated on the morning of Saturn Amavasya on Boraidi Dham
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, baran news fair, inaugurated boraidi dham, former minister pramod jain bhaya, inaugurated, fair, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, baran news, baran news in hindi, real time baran city news, real time news, baran news khas khabar, baran news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved