बारां। राजस्व लोक अदालत अभियान, न्याय आपके द्वार 2017 के तहत बारां जिले के उपखण्ड शाहबाद की ग्राम पंचायत शुभघरा में आयोजित शिविर विधवा बीझा बाई सहरिया के लिए सपना सच होने के समान था, उसे शिविर में जब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहली किश्त की राशि मिली तो खुशी से आंसू छलक पडे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उपखण्ड अधिकारी भूपेन्द्र कुमार यादव के अनुसार बीझा बाई निवासी ग्राम पंचायत शुभघरा के पति की मृत्यु 20 वर्ष पूर्व हो चुकी है उसने 6 बच्चों का पालन-पोषण मेहनत-मजदूरी कर किया और 2 बच्चों की शादी भी कराई है। बीझा बाई सहरिया ने शिविर में अधिकारियों को बताया कि वह सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाकर खुश है, उसे अन्त्योदय योजना के तहत 35 किलो निशुल्क खाद्यान्न एवं पेंशन के रूप में 500 रूपये प्राप्त हो रहे है। साथ ही उसने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय पट्टा वितरण अभियान के तहत शिविर में निशुल्क पट्टा मिलने से उसे अपना मकान बनाने का आधार भी मिल गया है।
राजस्व शिविर में बीझा बाई से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहली किश्त की राशि 30 हजार रूपये निकालने के लिए बैंक अधिकारियों द्वारा अंगूठे पर स्याही लगवाई तो उसकी खुशी देखते ही बनती थी और खुशी से आंसू भी छलक आये। इस मौके पर बीझा बाई ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा गरीब के कल्याण के लिए बनाई गई योजनाओं के कारण ही उसके मकान का सपना पूर्ण हुआ है उसने अधिकारियों को भी शिविर लगाने के लिए धन्यवाद दिया।
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
Daily Horoscope