• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सेल्फी विद कैम्पस से राष्ट्रवाद को देंगे बढ़ावा: एबीवीपी

Selfie With Campus Will Promote Nationalism: ABVP - Baran News in Hindi

मांगरोल (बारां)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर चल रहे सेल्फी विद कैम्पस अभियान में छात्र छात्राओं की सहभागिता बढ़ती जा रहीं है। महाविद्यालय बारां कॉलेज ईकाई अध्यक्ष लखन मीणा एवं सोनू पंकज ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के बमौरी कला के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में एबीवीपी के जिला सोशल मीडिया संयोजक जुगल मीणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।

इस अवसर पर जुगल मीणा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस अभियान का प्रमुख़ उद्देश्य ऐसे टीचर की जीवनी, जिन्होंने अपना सारा जीवन विद्यर्थियों को मार्गदर्शन करने में लगा दिया, ऐसे विद्यर्थियों की प्रतिभा जो देश एवं समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं, ऐसे विद्यालयों की पहचान देश और समाज के सामने आ सके, इसके लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 30 जुलाई से 4 अगस्त तक एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया है, जिसका नाम सेल्फी विद कैम्पस हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यह अभियान शुरुआत के कुछ देर में टि्वटर जैसे सोशल साइट्स पर नम्बर एक ट्रेड कर रहा है। आज के समय में हर कैम्पस में एबीवीपी छात्रों की आवाज बनकर उभरी हैं।

सेल्फी विद कैम्पस के माध्यम से हर शिक्षण संस्थान तक जाकर हमारा कार्यकर्ता आम छात्र सें जुड़ रहा है और राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित कर रहा है। परिषद कें योगेंद्र नागर औऱ सौरभ नामा ने बताया कि देश कें सभी विद्यालयों महाविद्यालयो विश्वविद्यालयों में सभी इकाइयों में अभियान चलाया जा रहा है।अभियान की खास बात यह हैं कि अभियान सें विद्यार्थियों को परिषद के बारे में जानकारी औऱ संघठन सें जुड़ने का मौका मिले जिससे आमविद्यर्थि भी राष्ट्र कें पुनः निर्माण में अपनी भागीदारी दे सकें और सेल्फ़ी ली।

इस मौके पर जगदीश प्रजापत, रवि शर्मा, कमलकांत, पवन नागर कुलदीप शर्मा भुवनेश मीणा ललित गौतम केसव पारेता आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Selfie With Campus Will Promote Nationalism: ABVP
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: selfie with campus will promote nationalism, bamori kalan, abvp, baran college, unit president, lakhan meena, sonu pankaj, high secondary schools, district social media convener, jugal meena, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, baran news, baran news in hindi, real time baran city news, real time news, baran news khas khabar, baran news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved