• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

संविधान बचाओ रैली : कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, वादे पूरे न करने का आरो

Save Constitution Rally: Congress targets BJP government, accuses it of not fulfilling promises - Baran News in Hindi

बारां। आज बारां में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में "संविधान बचाओ रैली" का आयोजन किया गया। इस रैली में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस विधायक, प्रत्याशी, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। गोविन्द सिंह डोटासरा ने इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने से पहले किए गए वादों की समीक्षा करने का आह्वान किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी ने बेरोजगारी खत्म करने, महंगाई कम करने, किसानों की आय दोगुनी करने (2022 तक), पाकिस्तान को "लाल आँख" दिखाने और विदेश नीति सुधारने जैसे कई वादे किए थे, लेकिन 11 साल बाद भी एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने केवल संविधान की गरिमा कम करने और देश के लोकतंत्र को कमजोर करने का काम किया है।
डोटासरा ने केंद्र सरकार पर युवाओं और किसानों के लिए कोई कार्य न करने का आरोप लगाया और कहा कि किसानों को 15 महीने तक सड़कों पर संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने ED और इनकम टैक्स जैसी संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का भी जिक्र किया, जिसे उन्होंने विपक्षी दलों की आवाज दबाने का प्रयास बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री की विदेश नीति पर भी सवाल उठाए, खासकर अमेरिकी राष्ट्रपति के हस्तक्षेप के बाद सीजफायर पर उनकी चुप्पी को लेकर।
डोटासरा ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की दृढ़ता का हवाला देते हुए मोदी सरकार की विदेश नीति को विफल बताया, जिसके कारण देश पर संकट आने पर कोई भी देश भारत के पक्ष में खड़ा नहीं हुआ। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा आतंकवाद को प्रश्रय देने वाले पाकिस्तानी अधिकारी को भारत के प्रधानमंत्री के सामने बैठाने के निमंत्रण पर मोदी की चुप्पी की भी आलोचना की।
राजस्थान के वर्तमान हालातों पर चिंता व्यक्त करते हुए डोटासरा ने किसानों और नौजवानों की उपेक्षा, बिजली-पानी की कमी और बिगड़ती कानून व्यवस्था का आरोप लगाया। उन्होंने बारां के नेता प्रमोद जैन भाया के खिलाफ संभावित सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ कांग्रेस की कड़ी प्रतिक्रिया की चेतावनी दी और कहा कि पार्टी भाया के समर्थन में खड़ी रहेगी।
डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के "डेढ़ साल में कांग्रेस के पांच साल के काम" वाले बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें बहस की चुनौती दी। उन्होंने नकली खाद और बीज, SI भर्ती परीक्षा, RAS मुख्य परीक्षा और महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों की कमी जैसे मुद्दों पर सरकार की विफलता पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी और भाजपा की "दुकान" साढ़े तीन साल बाद बंद कर देगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने और आलाकमान के फैसलों का पालन करने का आग्रह किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Save Constitution Rally: Congress targets BJP government, accuses it of not fulfilling promises
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: baran, save constitution rally, rajasthan pradesh congress committee, president govind singh dotasara, leader of opposition tikaram julie, congress mlas, candidates, office bearers, congress workers, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, baran news, baran news in hindi, real time baran city news, real time news, baran news khas khabar, baran news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved