• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सवाई माधोपुर में हुआ भारतीय रिजर्व बैंक की वर्कशॉप का आयोजन

Reserve Bank of India Cooperative bank supervision department Jaipur Organizing workshop in Sawai Madhopur - Baran News in Hindi

बारां। भारतीय रिजर्व बैंक के सहकारी बैंक पर्यवेक्षण विभाग जयपुर के तत्वावधान में सवाईमाधोपुर स्थित अंकुर रिसोर्ट में शुक्रवार को 5 सत्रों की एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
उक्त वर्कशॉप में शहरी बैंकों के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारियों तथा निदेशक मंडल के सदस्यों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बारा नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन जय नारायण हल्दिया एवं वाइस चेयरमैन राजेंद्र शर्मा तथा संचालक हरिओम प्रधान और महाप्रबंधक श्याम सुंदर शर्मा ने भाग लिया।

उक्त वर्कशॉप में राजस्थान के अन्य जिलों से अर्बन बैंक के सीईओ, डायरेक्टर्स इत्यादि ने भाग लिया। वर्कशॉप के अंतर्गत 5 सत्रों का आयोजन किया गया जिसमें बैंकों के डायरेक्टरों के लिए किस प्रकार की कार्यप्रणाली अपनाई जाए जिसके अंतर्गत सीईओ या चेयरमैन तथा डायरेक्टर्स को किस प्रकार कार्य करने चाहिए। बिहार एक्ट के अंतर्गत संशोधन व कार्य प्रणाली पर चर्चा की गई एवं अर्बन बैंकों के लिए नई नियमावली ,जो कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बनाई गई है, की जानकारी विस्तृत रूप से बताई गई। जिसके तहत आय एवं एनपीए का निर्धारण तथा ऋणों के ऊपर क्या-क्या प्रोविजन किए जाएं जिससे बैंकों की आर्थिक स्थिति मजबूत रहे सहित कई विषयों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया।

वर्कशॉप को भारतीय रिजर्व बैंक के मुंबई कार्यालय के अधिकारी ने भी संबोधित करते हुए राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से आए सीईओ एवं डायरेक्टर के सुझावों व सवालों के बहुत ही अच्छे ढंग से जवाब दिए तथा सुचारू रूप से बैंकों के संचालन तथा सीईओ व चेयरमैन एवं डायरेक्टर्स की भूमिकाओं पर सार्थक ढंग से अपनी कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए। इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक के सहकारी बैंक पर्यवेक्षण विभाग जयपुर के जी एम सुरेंद्र निडर व एजीएम हरभजन कुमार और ए एम आर के सारस्वत ने 5 सत्रों के दौरान अर्बन बैंक की वर्तमान परिस्थितियों, कार्यप्रणाली, दिए जाने वाले ऋण तथा ऋण वसूली एवं बैंकों की आर्थिक स्थिति मजबूत बनाने पर प्रकाश डाला और राजस्थान के विभिन्न जिलों की अर्बन बैंकों के आए हुए सीईओ ,चेयरमैन एवं डायरेक्टर्स के सवालों व सुझाव पर भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा जारी नियमावली को समझाते हुए जवाब दिया और संतुष्ट किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Reserve Bank of India Cooperative bank supervision department Jaipur Organizing workshop in Sawai Madhopur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: reserve bank of india, cooperative bank supervision department, rbi workshop in sawai madhopur, chairman jai narayan haldia, vice chairman rajendra sharma, hari om pradhan, general manager, shyam sunder sharma, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, baran news, baran news in hindi, real time baran city news, real time news, baran news khas khabar, baran news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved