• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दो हजार स्टूडेंट्स देंगे कंप्यूटर पर बैंचमार्क ऑनलाइन टेस्ट

Rajasthan news benchmark online test will give two thousand students on computer in Baran District - Baran News in Hindi

बाराँ। जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत कक्षा 10वीं के 6 सितंबर से 11 सितंबर तक ऑनलाइन टेस्ट कराए जाएंगे। इसमें जिले के करीब दो हजार विध्यार्थी कंप्यूटर बैंचमार्क ऑनलाइन टेस्ट देंगे।

जिला प्रशासन, माध्यामिक शिक्षा विभाग बाराँ, छबड़ा सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट एवं मोइनी फ़ाउंडेशन जयपुर के तत्वावधान में जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चल रहे प्रोजेक्ट उत्कर्ष के ऑनलाइन टेस्ट होंगे। प्रोजेक्ट उत्कर्ष के जिला समन्वयक अशोक योगी एवं सुरेश मालव ने बताया कि कक्षा 10वीं के विध्यार्थियों के लिए प्रोजेक्ट उत्कर्ष टीम ने सभी विषयों का असेस्मेंट टेस्ट कंप्यूटर के माध्यम से लिया जाएगा। यह ऑनलाइन एवं ऑफलाइन होंगे। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने चयनित 68 आईसीटी विध्यालयों को ऑनलाइन व ऑफलाइन टेस्ट कराने के निर्देश दिए है। वही टेस्ट से पूर्व सभी विध्यालयों को कम्प्युटर लैब को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिये हैं।

यह है बैंचमार्क टेस्ट

बैंचमार्क टेस्ट कक्षा 10वीं के पाठ्यक्रम के अनुसार गणित, विज्ञान एवं अँग्रेजी विषयों को शामिल किया गया है। बैंचमार्क टेस्ट का उद्देश्य विध्यालयों के शैक्षणिक ज्ञान का स्तर जाँचना है। इस टेस्ट के बाद विध्यार्थिओं की रिपोर्ट विध्यालय स्तर पर जारी की जायेगी। कम अंक प्राप्त करने वाले विध्यार्थियों की जानकारी प्रधानाचार्य एवं शिक्षक को मिल सकेगी। इस प्रकार बैंचमार्क टेस्ट के माध्यम से वे कमजोर विध्यार्थियों की पहचान कर उनके स्तर को बढ़ाने का प्रयास कर सकेंगे।
एक प्रश्न के लिए मिलेगा एक मिनट

प्रोजेक्ट उत्कर्ष के वरिष्ठ प्रबन्धक भूपेन्द्र शर्मा ने बताया कि असेस्मेंट में विध्यार्थियों को 30 प्रश्न कम्प्युटर की स्क्रीन पर नजर आएंगे। इनको हल करने के लिए 30 मिनट का समय मिलेगा। विध्यार्थी अपनी स्वयं की ईमेल आईडी से प्रश्नों का ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीके से हल कर पाएंगे। वही साथ में ही परिणाम का आकलन भी कर सकेंगे। टेस्ट देते समय कम्प्युटर पर समय अपने आप चलता रहेगा और परीक्षा का समय समाप्त होते ही विध्यार्थियों का परीक्षा परिणाम सामने होगा। इसे देखकर विध्यार्थी अपनी मेहनत का आंकलन भी कर सकेंगे।

ऑनलाइन होगी टेस्ट मॉनिटरिंग

प्रोजेक्ट उत्कर्ष के वरिष्ठ प्रबन्धक भूपेन्द्र शर्मा जी ने बताया कि टेस्ट की ऑनलाइन मॉनिटरिंग जिला कलेक्टर कार्यालयए डीईओ कार्यालय माध्यमिक तथा मोइनी फाउंडेशन की ओर से की जायेगी। टेस्ट समाप्ति पर विध्यालयवार टेस्ट रिपोर्ट जिला कलेक्टर को सौंपी जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rajasthan news benchmark online test will give two thousand students on computer in Baran District
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: benchmark online test, two thousand students, computer, baran district, rajasthan news, benchmark online test on computer in baran, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, baran news, baran news in hindi, real time baran city news, real time news, baran news khas khabar, baran news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved