बारां। जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने कहा कि जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मवेशियों के कारण दुर्घटनाएं सामने आई हैं अतः सुरक्षा की माकूल व्यवस्था किया जाना आवश्यक है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कलेक्टर डॉ. सिंह बुधवार को मिनी सचिवालय सभागार में हाईवे पर आवारा मवेशियों के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर रोक लगाने हेतु आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीते दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवारा पशुओं व मवेशियों के कारण कई दुर्घटनाएं सामने आई हैं जिसमें कई लोगों की जान भी गई है, इसमें जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल वर्मा के साथ हाईवे पर हुई दुर्घटना भी शामिल है जिसमें उनके निजी सचिव की असामयिक मृत्यु हो गई थी। जिले में समन्वित प्रयासों से मवेशियों के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर रोक लगाने की आवश्यकता है।
बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पशुओं के विचरण व आवारा मवेशियों को रोकने हेतु सुझाव आमंत्रित करते हुए हाईवे पर पेट्रोलिंग बढ़ाने की बात की गई। इस पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि हाईवे पर दो वाहनों के माध्यम से पेट्रोलिंग कर आवारा पशुओं को हटाया जाता है जिस पर कलेक्टर डॉ. सिंह ने पेट्रोलिंग हेतु वाहनों की संख्या बढ़ाने की बात कही। इस मौके पर हाईवे से जुड़ी ग्राम पंचायतों में चारागाह विकसित करते हेतु करने एवं चारागाह संबंधी प्रस्ताव तैयार करने, हाईवे पर रेडियम लाईट लगाने, पशुओं के सींग अथवा गले पर रेडियम लाईट लगाने, हाईवे से सटे गांवों में रेलिंग बनाकर पशुओं को रोकने आदि सुझाव प्रस्तुत किए गए। इस पर जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने उक्त सुझावों के अनुरूप कार्य योजना तैयार कर उसे क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।
बैठक में हाईवे से सटी ग्राम पंचायतों के सरंपच, सीईओ जिला परिषद रामजीवन मीणा, एसीईओ अशोक पुरसवानी, विकास अधिकारी अन्ता, बारां, किशनगंज एवं शाहबाद, अधिशाषी अभियंता महानरेगा मथुरादास, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी आदि मौजूद थे।
पीएम मोदी सोमवार को सीबीआई के हीरक जयंती समारोह का करेंगे उद्घाटन
सजा के खिलाफ सोमवार को कोर्ट जा सकते हैं राहुल गांधी
मध्य प्रदेश के नसरुल्लागंज का नाम बदला, अब भेरुंदा कहलाएगा
Daily Horoscope