बारां। सांसद कार्यालय पर जनसुनवाई के लिये नियुक्त पदाधिकारी भाजपा जिला महामंत्री मोरपाल सुमन व भाजपा एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रमोद मीणा ने जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनीं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भाजपा मीडिया विभाग प्रमुख राजेन्द्र शर्मा व भाजपा जिला सह प्रवक्ता बद्रीप्रसाद मेघवाल ने बताया कि आज सांसद कार्यालय पर जनसुनवाई के दौरान 12 आवेदन प्राप्त हुए।
बारां नगर परिषद के वार्ड नंबर 39 से धनराज गुर्जर ने विद्युत विभाग बारां से वीसीआर की राशि माफ कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया मौके पर ही विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से वार्ता कर राशि को माफ करने का आग्रह किया।
सिमली से तुलसी बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत करवाने बाबत प्रार्थना पत्र दिया मौके पर ही विकास अधिकारी बारां से वार्ता कर समस्या का शीघ्र समाधान करने को कहा।
खेड़ली से राधाकिशन गुर्जर ने गांव में हैंडपंप ठीक करवाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया। मौके पर ही जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता से वार्ता की एक-दो दिन में ठीक कराने का आश्वासन दिया ।
लिसाड़िया से यशवंत शर्मा ने अडानी पावर प्लांट में रोजगार दिलाने बाबत प्रार्थना पत्र दिया जिसे सांसद महोदय को प्रेषित किया गया।
वॉर्ड नंबर 39 से लाल बहादुर मेहता ने विधायक द्वारा घोषित 5 लाख रुपए की राशि जारी कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया दूरभाष पर बारां-अटरू विधायक रामपाल मेघवाल से वार्ता हुई उन्होंने शीघ्र राशि जारी करने की बात कही।
कोयला की फूंदाजी की टापरिया से गजानंद मेघवाल व दाखां बाई ने समाज कल्याण विभाग द्वारा टूटे मकान की राशि दिलाने बाबत प्रार्थना पत्र दिया। मौके पर ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अधिकारी से वार्ता हुई। उन्होंने 1 सप्ताह में राशि जारी करने का आश्वासन दिया।
चेनपुरिया से अभिषेक चौधरी ने राजकीय चिकित्सालय बारां में एएलटी सुविधा पर लगने हेतु प्रार्थना पत्र दिया मौके पर ही पीएमओ से वार्ता हुई आवेदक के प्रार्थना पत्र की मूल प्रति प्रेषित की गई।
इनके अलावा कई समस्याऐं प्राप्त हुई जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया और कई को सम्बंन्धित अधिकारियों को प्रेषित किया गया।
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक में बेरोजगारों और युवाओं के लिए राहुल गांधी ने किया क्या ऐलान, यहं पढ़ें
Daily Horoscope